सोशल मीडिया पर वायरल हुआ रायबरेली का वीडियो, जिसमें बूढ़ी सास की पिटाई कर रही है बहू, देखकर भड़क गए लोग

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद में एक महिला द्वारा बूढी महिला की पिटाई किए जाने का का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।

महिला द्वारा बूढी महिला को बेरहमी से पीटा जा रहा है। बताया जा रहा है की बूढी महिला को पीटने वाली महिला उसकी बहू है। अपनी सास से वह किस बात को लेकर नाराज थी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोगों द्वारा बहू के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की मांग की जा रही है। वहीं रायबरेली पुलिस द्वारा सोशल साइट एक्स पर इस मामले में लालगंज थाने की पुलिस को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि बूढी महिला को उसकी बहू डांट फटकार रही है। उसके बाद महिला का मुंह पकड़ लेती है और दबाते हुए नजर आ रही है। बूढी महिला के दौरान छोड़ने की गुहार लगा रही है।

इस दौरान बहू उसकी उंगलियों को भी पकड़ कर मरोड़ रही है। वीडियो किसी महिला ने ही बनाया है क्योंकि उसकी भी आवाज वीडियो में सुनाई दे रही है। वीडियो कब का है इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

दावा किया जा रहा है कि या वायरल वीडियो रायबरेली जनपद के लालगंज थाना क्षेत्र का है। हालांकि वन इंडिया हिंदी द्वारा वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं की जा रही है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।

सोशल साइट एक्‍स पर अनंत कुमार नामक एक यूजर ने लिखा है कि समय जब कमजोर हो जाता है न तब गैर तो गैर है अपना भी पराया हो जाता है। एक समय था जो वो वृद्ध महिला अपने के लिए हर कुछ की जो हो सकने वाला था। आज उन्ही के बहू उनके साथ कैसे कर रही है? बड़ी ही दुख बात है ये।

वीडियो को शेयर करते हुए अमिताभ अंबेडकर ने इस मामले में पुलिस से जांच कर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने लिखा है कि वीडियो रायबरेली के उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है, वीडियो में बुजुर्ग महिला को बेरहमी से एक युवा महिला पीट रही है, जानकारी के मुताबिक पीटने वाली शायद बुजुर्ग महिला की बहू हैं।

इंसानियत अब शायद ही कहीं दिखाई देती है, माता पिता जीवन भर अपने बच्चों को अच्छी परवरिश, अच्छा खाना, अच्छा पहनाना इन सभी के चक्कर में जीवन भर मेहनत करते नहीं थकते, लेकिन जब उन्हें बच्चों को माता-पिता को खिलाने की बारी आती है तो माता-पिता को खाना तो छोड़ दीजिए उन्हें कुत्ते बिल्ली से भी बदतर समझते है ऐसी औलादो को माता-पिता की जमीन जायदाद से तुरंत बेदखल कर देना चाहिए।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *