आईटी कंपनी में काम करने वाली महिला को शादी का झांसा देकर किया यौन शोषण, हड़प लिए 85 लाख रुपए भी, जानिए

एक तरफ पूरा देश कोलकाता की ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी से आक्रोशित है तो दूसरी तरफ आए दिन महिलाओं के साथ ज्यादती और यौन शौषण की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। हाल ही में महाराष्ट्र के बदलापुर में स्कूल के अंदर मासूम बच्चियों के साथ यौन उत्पीड़न की झकझोर देने वाली घटना सामने आई थी।

वहीं अब पुणे में शादी का झांसा देकर IT प्रोफेशनल का शोषण करने की सनसनीखेज मामला सामने आया है। इतना ही नहीं शादी का झांसा देकर 85 लाख रुपए की बड़ी रकम हड़पने का भी आरोप लगाया है, जिसके बाद पुणे पुलिस इस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

पीड़िता ने अपनी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है, जिसके बाद मामले की जांच में जुटी पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

जानिए क्या है पूरा मामला?

पुलिस में दी गई शिकायत के मुताबिक आईटी प्रोफेशनल युवती के साथ बलात्कार, मारपीट के साथ-साथ लाखों रुपए हड़प लिए गए हैं। पीड़िता ने पुणे के विमान नगर पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत दर्ज कराई है।एफआईआर के अनुसार आरोपी पुणे के विमान नगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है, जिसका नाम आदित्य श्रीवास्तव है। आदित्य किसी मार्केटिंग कंपनी का मालिक बताया जा रहा है। पीड़िता ने पुलिस शिकायत में बताया कि आदित्य ने उसको शादी का झांसा देकर कई बार रेप किया।

वहीं पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है। वहीं अब पूछताछ कर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इस पूरे मामले में जांच अधिकारी ने बताया कि एफआईआर में पीड़िता ने बताया कि आदित्य श्रीवास्तव ने शादी के नाम पर साथ उसे फुसलाया, फिर उससे 85 लाख रुपए की रकम हड़प ली। साथ ही कई बार रेप और मारपीट भी की। इतना ही नहीं नशीली दवाओं के प्रभाव में उसे सार्वजनिक रूप से पीटा और जान से मारने की धमकी दी।

दूसरी महिला से की शादी, विरोध करने पर पीटा

इतना ही नहीं आरोपी ने किसी दूसरी महिला से शादी भी कर ली और कई महीनों तक पीड़िता से इस बात की छिपाकर भी रखा। इसके बाद जब पीड़िता को आदित्य के शादीशुदा होने की बात पता चली तो उसने इसका विरोध किया। इसके बाद आरोपी ने उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की, जिससे उसका बुरा हाल हो गया। जिसके बाद पीड़िता ने पुणे और महाराष्ट्र में महिला उत्थान संगठनों की मदद से शहर के विमान नगर पुलिस स्टेशन में आदित्य श्रीवास्तव के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज कराई है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *