बच्चा कहीं अपराधी ना बन जाए इसी डर से मां ने उसे गर्भ में ही मार दिया, पूरा मामला जान रह जाएंगे हैरान

देश-दुनिया में कई सारे लोग ऐसे होते हैं, जो अनचाही प्रेग्नेंसी से छुटकारा पाने के लिए गर्भपात या फिर अबोर्शन करवाते हैं। गर्भपात करवाने के पीछे कई सारी वजहें हो सकती हैं। जैसे कि शादी से पहले ही मां बन जाना या फिर जिम्मेदारियों से दूर भागना। मगर हाल ही में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पर एक महिला ने अपना गर्भपात करवा लिया। इसके पीछे की वजह जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे।

बताते चलें कि महिला ने अपने 6 महीने के बच्चे को गिराने का फैसला लिया। अब आप भी सोच रहे होंगे कि कितनी क्रूर रही होगी ये मां, जिसने छह महीने तक बच्चे को गर्भ में रखकर और फिर इसकी हत्या करने का दिल दहला देने वाला फैसला लिया। ऐसे में चलिये जानते हैं कि ऐसी भी क्या वजह रही होगी कि एक मां को ऐसा करना पड़ा।

मामला है चीन का, जहां पर महिला पहले तो मां बनना चाहती थी मगर जब वो बनी तो उसने अपने बच्चे को अबोर्ट करवाने का फैसला लिया। दरअसल, महिला को प्रीनेटल चेकअप में मालूम चला कि उसके बच्चे को XYY सिंड्रोम है।

बता दें कि ये एक ऐसा सिंड्रोम है, जिसे क्रिमिनल बिहेवियर से जोड़ते हुए देखा जाता है। ये एक तरह की जेनेटिक कंडीशन है। इस कंडीशन के साथ पैदा हुआ बच्चे अकसर गुस्सा करने वाले और हिंसक होते हैं। महिला ने अबॉर्शन भी इसी वजह से कराया कि उसे डर था कि पैदा होने के बाद उसका बच्चा हिंसक ना हो जाए।

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट SCMP के मुताबिक, 14 जुलाई को दक्षिण पश्चिमी चीन के सिचुआन प्रांत की गर्भवती महिला जिउजिउ ने अपनी प्रीनेटल रिपोर्ट पेश की। इसमें लिखा था कि बच्चे में इस सिंड्रोम के होने की बहुत ज्यादा संभावना है। इसे जैकब सिंड्रोम के रूप में भी जाना जाता है।

इसमें बच्चे को एक एक्स्ट्रा Y क्रोमोजोम मिल जाता है। वहीं दूसरी ओर वुहान यूनिवर्सिटी के रेनमिन हॉस्पिटल के प्रजनन चिकित्सा केंद्र के एम्ब्रियोलॉजिस्ट क्यूई कियानरोंग ने जानकारी देते हुए बताया कि आमतौर पर अगर कहा जाए तो जिन लोगों में XYY सिंड्रोम होता है, वो दूसरों की तुलना में ज्यादा लंबे-चौड़े और मर्दाना दिखाई दे सकते हैं। मगर ये कोई दुर्लभ कंडीशन नहीं है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *