घर में बिल्कुल अकेली थी विधवा, तभी आधी रात को घुस आए तीन बदमाश, मोबाइल में देखने लगे फोटो और फिर….….
बांसवाड़ा से लूट का एक मामला सामने आया. यहां खमेरा क्षेत्र में एक घर में सोई विधवा महिला से तीन नकाबपोश बदमाशों ने लाखों के गहने लूट लिए.
बांसवाड़ा के खमेरा क्षेत्र से एक अजीबोगरीब लूट का मामला सामने आया है. यहां घर में घुसने के बाद वहां सोई महिला से लुटेरों ने पहले मोबाइल फोन मांगा. उसके बाद गैलरी में खींची गई तस्वीरें देखकर उन्हें लूट लिया. महिला ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि चोरों ने पहले उसके मोबाइल में तस्वीरें देखी. उसके बाद फोटोज में पहने गए गहनों को लूट लिया.
घटना खेमरा क्षेत्र के हाईवे के पास की है. यहां एक घर में रात के बारह बजे के करीब तीन नकाबपोश बदमाश घुस आए. उन्होंने घर पर सो रही महिला को धारदार हथियार का भय दिखाते हुए घर से लाखों के जेवर लूट लिए. घटना हाईवे 56 के किनारे रहने वाली कपड़ा व्यवसायी प्रतिभा के घर पर हुई. प्रतिभा के पति महावीर जैन की मौत हो चुकी है. चोरी के समय घर पर प्रतिभा अकेली सोई हुई थी.
प्रतिभा के घर के बगल में ही उसके देवर के घर का निर्माण कार्य चल रहा है. बदमाश इस मकान पर चढ़कर ऊपर का दरवाजा तोड़ अंदर आए थे. इसके बाद प्रतिभा को चोरों ने जगाया. पहले चोरों ने महिला से उसका मोबाइल फोन मांगा. उसके बाद गैलरी में मौजूद तस्वीरें देखने के बाद उससे उनमें पहने गए जेवर मांगने लगे. जैसे ही महिला चिल्लाई, उन्होंने धारदार हथियार दिखाकर महिला को शांत कर दिया.
चोरों ने महिला से लाखों की लूट की. चोरों ने घर से दो सोने की चेन, दो अंगूठी, पति की तीन अंगूठियां, कान में पहनी हुई बालियां, आधा किलो चांदी सहित घर में रखा ढाई लाख कैश लूट लिया. इसके अलावा दुकान में बेचने के लिए लाई गई चीजें भी लूट ले गए. हालांकि, भागने के क्रम में एक चोर की टोपी वहीं छूट गई. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है.