रील बनाने के चक्कर में शख्स ने अपने मुंह पर डाल लिया 6 फीट लंबा कोबरा, इसके बाद जो हुआ वह जान दंग रह जाएंगे

सोशल मीडिया पर फेम पाने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते। कभी-कभी तो चलती ट्रेन से कूद जाते हैं, तो कभी ऊंची-ऊंची पहाडियों से। इस फेम के चक्कर में युवाओं को अपनी जान तक की परवाह नहीं होती।

ऐसा ही एक अब मामला हैदाराबाद के वारंगल जिले सामने आया है, जिसे सुनकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे। दरअसल, यहां रील बनाने के चक्कर में 20 वर्षीय युवक ने कोबरा सांप को अपने मुंह में रख लिया। इसका वीडियो भी सामने आया है।

खबर के मुताबिक, युवक ने कोबरा सांप को काफी वक्त तक अपने मुंह में रखा। इस दौरान अचानक कोबरा ने उसे काट लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना तेलंगाना के वारंगल जिले देसाईपेट गांव की है।

गांव निवासी 20 वर्षीय शिवराज अपने पिता गंगाराम से सांप पकड़ने का हुनर सीखा था। जब गांव वालों ने गंगाराम को कोबरा पकड़ने के लिए बुलाया तो शिवराज उनके साथ गए। उन्होंने जो कोबरा पकड़ा वह 06 फीट लंबा था।

कोबरा को पकड़ने के बाद शिवराज ने सांप के साथ फोटो शूट और रील बनाने का फैसला किया। इस दौरान उसने कोबरा का मुंह अपने मुंह के अंदर डाला और हाथ जोड़कर खड़ा हो गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आया है।

सामने आए वीडियो में नजर आ रहा है कि शिवराज ने कैसे कोबरा सांप को अपने मुंह में लिया हुआ है। वह सांप को मुंह के सहारे लटका लेता है। उसके बाद वह हाथ जोड़ता है, स्टाइल से अपने हाथों को सिर पर फेरता है और थंबअप्स का साइन दिखाता है।

इस दौरान उसका साथी मोबाइल से वीडियो शूट कर रहा था। तभी कोबरा उसे अचानक से काट लेता है। काटने के कुछ ही समय बाद शिवराज बेसुध हो गया। उसके शरीर में जहर फैल गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

ऐसी घटना कोई पहली बार नहीं हुई है, जब रील बनाने के चक्कर में लोगों ने अपनी जान को खतरा में डाला हो। इससे पहले भी कई ऐसे वाकये हो चुके हैं, जिनमें लोगों की मौत तक हो चुकी है। बावजूद इसके लोग मानते नहीं है।

सोशल मीडिया पर फेमस होने के चक्कर में लोग अजीब-अजीब वीडियो बनाते हैं। ताकि, उन्हें ज्यादा से ज्यादा लोग देख सके, लेकिन वो ये भूल जाते हैं कि सोशल मीडिया पर फेम पाने के चक्कर में कई बार उनकी जान तक जा सकती है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *