बैग लेकर घूम रही दो महिलाओं पर पुलिस को हुआ शक, जब ली तलाशी तो मिला कुछ ऐसा कि…….

बिहार के मुजफ्फरपुर के बाजार में दो महिलाएं घूम रही थीं. हाथों में उनके बैग था. उन्हें देखते ही पुलिस को उन पर शक हुआ. जब पुलिस तलाशी लेती है तो उनके होश उड़ जाते हैं. आइए जानते हैं सबकुछ.

बिहार के मुजफ्फरपुर से चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. दोनों महिलाए झोले में शराब सप्लाई करने का काम करती थी. दोनों महिलाएं ऑर्डर मिलने पर शराब बेंचा करती. महिलाओं के रहन-सहन से कभी कोई उन पर शक भी नहीं करता था. हर रोज की तरह वह जब आज भी बाजार में झोला लेकर शराब बेंचने निकली, तो पुलिस ने उन्हें मौके पर ही धर दबोचा. आइए जानते हैं पूरा मामला.

दरअसल, मुजफ्फरपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि बाजार में हर रोज दो महिलाएं आती है और हाथ में एक बैग लेकर खड़ी हो जाती हैं. गुप्त सूचना देने वाले ने बताया कि शायद वह दोनों चुपके से शराब बेचने का काम करती है. इसी सूचना के आधार पर जब आज बाजार में पुलिस की टीम के साथ उत्पाद विभाग की टीम पहुंची. तो वहां उन्हें दो महिलाएं दिखीं जो हाथ में बैग लिए हुए थी. पुलिस ने देखते ही बैग की तलाशी ली तो उसमें से पुलिस को शराब बरामद हुई. यह मामला मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र का है.

दरअसल, उत्पाद विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली कि अहियापुर थाना क्षेत्र के बाजार समिति के नजदीक दो महिला शराब की तस्करी कर रही है. जिसके बाद उत्पाद विभाग की टीम बाजार समिति के पास से छापेमारी कर दो महिलाओं को गिरफ्तार किया, जिसके पास से तकरीबन चार-चार लीटर देसी शराब बरामद की गई. जिसके बाद उत्पाद विभाग की टीम ने दोनों महिला शराब तस्कर को गिरफ्तार कर अपने साथ उत्पाद थाना ले आई है और पूछताछ के बाद आज दोनों महिला शराब तस्कर को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

पूरे मामले में पूछे जाने पर उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर शिवेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अहियापुर थाना क्षेत्र के बाजार समिति के समीप से दो महिला शराब तस्कर को चार-चार लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है.जिससे पूछताछ के बाद आज न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. हैरान कर देने वाली बात है एक तरफ बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है, इसके बावजूद भी शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा और अब पुरुष कारोबारी के बाद महिला भी शराब के कारोबार से जुड़ रही है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *