ट्रक पर लिखा हुआ था ‘इंडियन’, पुलिस कर रही थी उसकी सुरक्षा, फिर हुआ कुछ ऐसा कि अफसरों की उड़ गई नींद

यूपी के सीतापुर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. जहां पुलिस की निगरानी में ट्रक से हजारों रुपए की डीजल चोरी हो गई. इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.

यूपी के सीतापुर में एक अनोखी चोरी की वारदात सामने आई है. जहां पुलिस की सुरक्षा में एक ट्रक खड़ा था. ट्रक के आगे अंग्रेजी में INDIAN लिखा था. ट्रक की पहरेदारी में एक नहीं दो-दो पुलिस वाले तैनात थे. बावजूद इसके ट्रक से डीजल चोरी हो गया. पुलिस सुरक्षा में हुई चोरी की इस सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. यह पूरा मामला सीतापुर के सदना थाना क्षेत्र का है. शातिर चोरों ने एक नहीं बल्कि दो ट्रको से हजारों रूपयों का डीजल चोरी किया है, जिसमें से एक ट्रक सड़क हादसे के बाद लावारिस बरामद हुआ था जिसकी सुरक्षा में दो पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर लगाया गया था.

पुलिस सुरक्षा में हुई चोरी की वारदात लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. तो दूसरी तरफ पुलिस की कार्य शैली पर सवाल भी उठ रहे हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है जिससे उसकी खाकी पर लगे दाग को जल्द से जल्द हटाया जा सके. बताते चलें शनिवार देर शाम ट्रक ने एक साइकिल सवार को रौंद दिया था, जिसमें युवक की मौत हो गई थी आक्रोशित परिवार वाले ट्रक को फूकने का प्रयास करने लगे थे, इसी बीच चालक ट्रक छोड़ कर भाग गया था. जिसके बाद पुलिस ने ट्रक संख्या यूपी 32 पीएन 8278 को अपने कब्जे में लेकर देख रेख के चलते कस्बे में स्थित धर्म कांटे पर खड़ा करा दिया था.

इतना ही नही ट्रक की सुरक्षा को लेकर सिपाही तालिब और एक होमगार्ड की लिखा पढ़ी में ड्यूटी लगाई गई थी. बावजूद इसके चोरों की गैंग ने ट्रक में से डीजल चोरी कर लिया. डीजल चोर गैंग ने इसी प्रकार से कस्बे में माल लेकर आए एक अन्य ट्रक से भी डीजल चोरी कर लिया. बताते हैं कि चालक दूसरे राज्य से पाइप लेकर सदना आया था. वह अपना ट्रक संख्या यूपी 82 टी 2229 से पूरा माल न उतार पाने के कारण कस्बे में ही खड़ा करके चला गया.

चालक ने बताया कि मजदूर रात में पाइप पूरा नहीं उतर पाए थे, इसलिए वह दुकान के सामने ही ट्रक लगाकर सो गया. सुबह जब ट्रक चालक ने देखा तो उसके डीजल का टैंक खुला था और पूरा डीजल चोरी हो चुका था. इस बात की जानकारी ट्रक चालक ने मालिक सहित पुलिस को दी. पुलिस ने जब पास में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की तो कैमरे खराब मिले. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *