लड़की थी बड़ी चालू, लड़का था कुंवारा, फिर आगे हुआ कुछ ऐसा कि सुहागरात से पहले ही थाने पहुंच गया दूल्हा

बिहार के गया जिले से हैरान करने वाला मामला पुलिस के सामने आया है. इस केस में लड़की चालू थी और लड़का कुंवारा था. इसके बाद तो गजब चकमा देने की कहानी सामने आई. यहां एक दुल्हे के साथ उसकी ही दुल्हन ने फर्जीवाड़ा किया और उसे भनक तक नहीं लगी. यहां फ्रॉड बीवी की ठगी का ऐसा मामला सामने आया है जिसको जानकर हर किसी के पांव तले जमीन खिसक गई.

मेरी बीवी गजब की चालू, बनाके मुझे भालू देखो जी मुझे दिन भर नचाए…1985 की रीलीज फिल्म तवायफ का यह गीत ऋषि कपूर और रति अग्निहोत्री पर फिल्माया गया था. लेकिन, रील लाइफ के इस गाने के बोल से मिलता जुलता किस्सा गया में रियल लाइफ में सामने आया है. यहां एक चालू बीवी ने अपने शौहर को सुहागरात भी नहीं मनाने दिया और दूल्हे को वेडिंग नाइट से पहले पुलिस स्टेशन पहुंचना पड़ा. दरअसल, बिहार के गया में एक युवक नकली शादी के चक्कर में फंस गया. बताया जा रहा है कि दूल्हा यूपी का रहने वाला है जो गया में एक प्राइवेट काम करता था. नकली शादी करने वाली दुल्हनिया दूल्हे के की कराई गई शॉपिंग के सारे सामान और कैश लेकर फरार हो गई. इस मामले में दूल्हे को गजब का चकमा दिया गया जिसके बारे में जानकर हर कोई हैरान है. दूल्हे को कोर्ट में ले जाकर दुल्हन और उसके पक्ष के लोगों ने दोनों की शादी का नकली कागज तैयार करवा दिया. दूल्हा समझता रहा कि उसकी शादी हो चुकी है. इस बीच कोर्ट में शादी करने के बाद दुल्हनिया ने शॉपिंग करने के लिए कही जिसके बाद जमकर शॉपिग की. इतना ही नहीं और सामानों की खरीददारी के लिए अच्छा खासा कैश भी दे दिया. इधर, नकली शादी करने वाली दुल्हनिया मौका पाते ही सारे सामान और कैश लेकर फरार हो गई.

जानकारी के अनुसार, यूपी के जालौन जिले का युवक गया में रह रहा था और यहां वह कुछ काम करता था. इस बीच उसे एक अनजान नंबर से फोन आया था जिसके बाद एक लड़की से शादी करने की बात चल निकली. 30 वर्षीय युवक महेंद्र कुमार कुंवारा था. उसने शादी करने के ऑफर को बेहतर अवसर समझा और वह तैयार हो गया. इसी बीच जिस युवती से उसकी शादी होनी थी, उससे वह मोबाइल पर बात भी करने लगा. शादी की तारीख तय कर दी गई. जिस लड़की से महेंद्र बात करता था, वह गया कि ही रहने वाली है बताई जाती है.

बताया जाता है कि 22 वर्षीय युवती के साथ उसके पक्ष के कई और लोग एवं यूपी का युवक महेंद्र कुमार कोर्ट में शादी रचाने पहुंचे, लेकिन कोर्ट में ऐसा खेल हुआ कि इसकी भनक यूपी के युवक को नहीं लग सकी. बताया जाता है कि नकली शादी का कागज बना दिया गया, लेकिन इसका पता महेंद्र को नहीं था. इसे लेकर महेंद्र 22 वर्षीय युवती को अपनी पत्नी मानकर सामानों की खरीददारी को निकल गया. जमकर सामानों की खरीदारी करवाई गई. सामानों की खरीददारी के बाद नकली दुल्हनिया ने अपने लिए और सामान खरीदने को कैश भी मांगे गए. नकली शादी करने वाली दुल्हनिया ने 20 हजार का और कैश ले लिया.

इसके बाद जब काफी देर तक सामान खरीदने वाली दुल्हनिया उसे नजर नहीं आई तो काफी खोजबीन करने लगा. जैसे ही नकली शादी के रूप में ठगे हो जाने का अहसास महेंद्र कुमार को हुआ तो वह कोतवाली थाना में पहुंचा और उसने शिकायत दर्ज कराई. अपनी शिकायत में उसने पांच लोगों को आरोपित बनाया है. इस तरह का मामला सामने आते ही पुलिस भी अचंभित रह गई. तुरंत मामले की छानबीन करते हुए कार्रवाई शुरू की. इस क्रम में पूरा माजरा पुलिस की समझ में आ गया. जिसके बाद तीन को किया गिरफ्तार जबकि नकली दुल्हनिया समेत 2 फरार है जिसे भी पुलिस खोजबीन कर रही है.

गिरफ्तार आरोपितों में नरेश मांझी डुमरा, रंजीत पासवान डुमरा, समुद्री देवी बाराचट्टी शामिल हैं. इस संबंध में गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि पीड़ित के द्वारा एक लिखित आवेदन कोतवाली थाने में दिया गया था, जिसमें बताया गया था कि एक व्यक्ति के द्वारा अपने सहयोगियों की मदद से पीड़ित का एक लड़की के साथ रिश्ता तय कराया गया और कोर्ट में जाकर नकली शादी कराई गई. इसके बाद शादी के नाम पर बॉम्बे बाजार में शॉपिंग कराई गई और सामान खरीदने के लिए 20 हजार कैश भी लिया गया. बाद में युवक को ठगी का पता चला, तो कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई. पुलिस ने इस मामले में तीन की गिरफ्तारी कर ली है. फरार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी हो रही है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *