रेलवे स्टेशन पर व्यक्ति से पानी मांगकर पीते ही स्टेशन पर गिर पड़ा युवक, पुलिस ने पानी पिलाने वाले को ही कर लिया गिरफ्तार

वीडियो में देखा जा रहा है कि एक यात्री से एक युवक आकर पानी मांगता है. पानी पीने के बाद बोतल बंद करता है और गिर जाता है. उसके बाद पानी पिलाने वाला यात्री वहां से डर से भागने लगता है. उसके बाद…

अगर आप भी जंक्शन और रेलवे स्टेशन पर रील या वीडियो बनाते हैं तो सावधान हो जाइए. अब रेलवे प्रशासन स्टेशन परिसर में रील और वीडियो बनाने वालों पर विशेष ध्यान दे रहा है. आज ही छपरा जंक्शन से यात्रियों को डराने वाला प्रैंक वीडियो बनाने वाले दो युवक गिरफ्तार किए गए हैं. दोनों युवक वीडियो बनाने के चक्कर में लोगों को डरा रहे थे. इसकी सूचना आरपीएफ पुलिस को मिली तो रेलवे प्रशासन घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों युवक को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया. जान लेते हैं क्या था पूरा माजरा.

युवकों द्वारा बनाए गए प्रैंक वीडियो में देखा जा रहा है कि एक यात्री से एक युवक आकर पानी मांगता है. पानी पीने के बाद बोतल बंद करता है और गिर जाता है. उसके बाद पानी पिलाने वाला यात्री वहां से डर से भागने लगता है. उसके बाद वीडियो बनाने वाला दूसरा युवक आता है और पानी पिलाने वाले युवक को भागते हुए पकड़ लेता है. उसके बाद वार्तालाप होता है. इस घटना को देखकर भीड़ लग जाती है. बाद में पता लगता है की वीडियो बनाने के लिए इस तरह का नाटक किया गया था. इसके बाद यात्रियों को गुस्सा आ जाता है और रेलवे प्रशासन के पास शिकायत कर दी जाती है. पुलिस कार्रवाई करते हुए वीडियो बनाने वाले दोनों युवक को गिरफ्तार कर लेती है.

इस संबंध में लोकल 18 से आरपीएफ प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल छपरा जंक्शन द्वारा वीडियो बना कर यात्रियों को परेशान करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए दो युवक को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि अनधिकृत रूप से रेलवे परिसर में प्रवेश कर वीडियो बनाकर यात्रियों को परेशान कर रहे थे. इसकी जानकारी मिलते ही प्रैंक वीडियो बनाने वालों पर रेलवे एक्ट की धारा 145 और 147 के विरुद्ध कार्रवाई की गई है. दोनों युवक को जेल भेज दिया गया है.

उन्होंने बताया कि दोनों युवक छपरा शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के दौलतगंज मोहल्ला निवासी रामजी शाह के पुत्र बंटी सोनी और पंकज कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि रेलवे जंक्शन रेलवे ट्रैक और रेलवे पुल से नदी में कूद कर वीडियो बनाने वाले युवक-युवतियों पर भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है और वीडियो के माध्यम से चिन्हित कर उन्हें गिरफ्तार करने का कार्य चल रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसे वीडियो बनाने वाले युवा-युवतियों के साथ कभी भी धोखा हो सकता है और उनकी जान भी जा सकती है. जिसको ध्यान में रखते हुए अब लगातार कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *