घर का भेदी लंका ढाए, कब्र से निकालकर डेढ़ महीने बाद हुआ पुलिस वाले का पोस्टमार्टम, बेटियों ने लगाए गंभीर रोग
मृतक की बेटियों ने अपने भाई और भाभी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उनके पिता को जहर देकर हत्या की है. इसी आरोप के आधार पर उन्होंने कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया था. इसके बाद पुलिस ने मजिस्ट्रेट की अनुमति लेकर कब्र से शव को निकालकर पोस्टमार्टम करवाया और फिर से उसे दफनाया गया.
दौसा शहर के सिंगवाड़ा रोड स्थित मुर्शीद नगर निवासी आरपीएफ के रिटायर्ड सब-इंस्पेक्टर रफीक अहमद की मौत का मामला अब नया मोड़ ले चुका है. करीब डेढ़ महीने पहले उनकी मृत्यु के बाद उन्हें कब्रिस्तान में दफनाया गया था, लेकिन अब पुलिस ने शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम करवाया है.
इस पूरी प्रक्रिया के दौरान पुलिस, मेडिकल बोर्ड और कार्यपालक मजिस्ट्रेट मौजूद थे. मृतक की बेटियों ने अपने भाई और भाभी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उनके पिता को जहर देकर हत्या की है. इसी आरोप के आधार पर उन्होंने कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया था. इसके बाद पुलिस ने मजिस्ट्रेट की अनुमति लेकर कब्र से शव को निकालकर पोस्टमार्टम करवाया और फिर से उसे दफनाया गया. पुलिस ने विसरा जांच के लिए भेजा है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा
कोतवाली थाने के इंचार्ज हीरालाल सैनी ने बताया कि रफीक अहमद (82) की मौत 15 अगस्त को हुई थी. मृतक की बेटियों, रुखसाना और साजना, ने 18 सितंबर को अपने भाई वसीम अहमद, उसकी पत्नी और पुत्र पर अपने पिता को जहर देकर मारने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई. उनका कहना है कि उनके भाई और भाभी ने उनके पिता को प्रताड़ित किया और जहर देकर हत्या की.
मृतक की बेटियों का आरोप है कि उनके पिता की मौत साधारण नहीं थी और उनकी मृत्यु संदिग्ध परिस्थितियों में हुई. उनका यह भी कहना है कि मौत के समय सही तरीके से इलाज नहीं करवाया गया और पोस्टमार्टम भी नहीं किया गया. इसलिए, उन्होंने इस मामले की गहराई से जांच की मांग की है
एसडीएम की अनुमति से तहसीलदार लोकेंद्र मीणा और मेडिकल बोर्ड ने शव का पोस्टमार्टम करवाया. पोस्टमार्टम के बाद विसरा को जांच के लिए भेजा गया है, जिसके बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि मौत स्वाभाविक थी या जहर देकर हत्या की गई
रफीक अहमद का एक बेटा पहले ही गुजर चुका है. अब उनका एक बेटा वसीम अहमद और तीन बेटियां हैं, जिनमें से दो बेटियों ने इस मामले में आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है.