अपनी नातिन के लिए गुब्बारे लेने के लिए गए थे नाना, लेकिन खेलते-खेलते हो गई उसकी मौत, डॉक्टर ने बताई बड़ी खौफनाक वजह

प्रयागराज में एक नाना ने अपने ही हाथ से तीन साल की बेटी को ऐसी चीज दे दी, जिसने बच्ची की जान ले ली. मामूली सा दिखने वाला गुब्बारा ही नतिनी के लिए काल बन गया.

बच्चों को गुब्बारे से खेलना काफी अच्छा लगता है. अब हर तरफ दुर्गापूजा की धूम देखने को मिल रही है. मेले लगने लगे हैं. मेले में बच्चों के लिए कई तरह के खिलौने मिलते हैं. इसके अलावा गुब्बारे भी बच्चों को आकर्षित करते हैं. सस्ते होने की वजह से मां-बाप भी बच्चों को गुब्बारे खरीद कर दे देते हैं. लेकिन प्रयागराज में यही गुब्बारा एक तीन साल की बच्ची की जान ले बैठा.

जी हां, यहां एक बच्ची की मौत गुब्बारे की वजह से हो गई. बताया जा रहा है कि बच्ची अपनी मां के साथ ननिहाल आई हुई थी. यहां उसके नाना ने बच्ची को खेलने के लिए एक गुब्बारा खरीद दिया. लेकिन उन्हें क्या पता था कि वो अपने हाथ से अपनी नतिनी को मौत का सामान दे रहे हैं. खेलते समय अचानक गुब्बारा फूट गया. इसके तुरंत बाद बच्ची नीचे गिर गई और उसके मुंह से झाग निकलने लगा. जब तक बच्ची डॉक्टर के पास जाती, उसकी मौत हो गई थी.

प्रयागराज के नवाबगंज थाने में इमामगंज के फतुहां गांव से ये मामला सामने आया है. यहां रहने वाले इमरान अहमद की पत्नी नाज अपनी तीन साल की बेटी सायरा के साथ मायके गई थी. वहां नाना ने सायरा को एक गुब्बारा लाकर दिया. इसके बाद घरवाले अपने काम में लग गए जबकि सायरा गुब्बारे से खेलने लगी. अचानक घरवालों ने गुब्बारा फटने की आवाज सुनी. सायरा तुरंत नीचे गिर गई और उसके मुंह से झाग निकलने लगा. परिजन बच्ची को लेकर तुरंत डॉक्टर के पास भागे. लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

डॉक्टर्स ने बच्ची की मौत की जो वजह बताई, उसने सभी को हैरान कर दिया. दरअसल, सायरा गुब्बारे को अपने मुंह से फोड़ने की कोशिश कर रही थी. जब गुब्बारा फूटा तो उसके एक टुकड़ा सायरा के सांस नली में जाकर चिपक गया. इस कारण उसकी मौत हो गई. मामले के बाद मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के ईएनटी डिपार्टमेंट के हेड डॉक्टर सचिन ने बताया कि ऐसे कई मामले सामने आते हैं. लोगों को जानकारी ही नहीं है कि गुब्बारा उनके बच्चों के लिए कितना खतरनाक हो सकता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *