फैक्ट्री के अंदर थी 1 औरत और 11 आदमी, बाहर था बिल्कुल सन्नाटा, अंदर हो रहा था कुछ ऐसा खेल जिसे देखकर पुलिस भी रह गई हैरान

बहराइच की एक फैक्ट्री के बाहर सन्नाटा पसरा हुआ था. जबकि अंदर रुपयों का अवैध खेल चल रहा था. पुलिस ने आधी रात को रेड मारी, तो नजारा देख सन्न रह गई. यहां मौजूद सभी 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया.

बहराइच से हैरान करने वाली खबर सामने आयी. यहां एक बिस्कुट बनाने की वाली फैक्ट्री से पुलिस ने 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया. इनमें एक महिला भी शामिल है. यहां बड़े पैमान पर जुआ खिलाया जा रहा था. मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने गुरुवार रात छापामार कार्रवाई की, तो लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया. उनके पास से नकदी और हथियार बरामद हुए. यह फैक्ट्री सपा नेता की बतायी जा रही है. हिरासत में लिए गए लोगों में से दो हिस्ट्रीशीटर हैं. एसपी ने लापरवाही बरतने वाले दो पुलिसकर्मियों को भी सस्पेंड किया गया.

बहराइच शहर के नाजिर पूरा मोहल्ले में गुरुवार रात एक बिस्कुट फैक्ट्री में पुलिस टीम ने छापेमारी की थी. इसमें एक महिला सहित 12 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इस फैक्ट्री में बड़े पैमाने पर जुए की फड़ चलती थी. यह बेकरी सपा नेता चुन्नन उर्फ गोगा की है, जो मौजूदा समय में वार्ड नंबर 31 से जिला पंचायत सदस्य है. छापेमारी के दौरान पुलिस को बेकरी से एक देसी पिस्टल, एक विदेशी पिस्टल, 22 कारतूस, 13, मोबाइल, दस मोटर साइकिल, 41 हजार 550 रुपए नगद बरामद हुए.

आरोपी की पत्नी तब्सुम के पास से एक 32 बोर की पिस्टल मिली है. गोगा पर 22, मुकदमे दर्ज हैं. वो कोतवाली नगर का हिस्ट्रीसिटर भी है. जिन 12 लोगों को पुलिस टीम ने पकड़ा है. उसमें दो आरोपी ऐसे हैं जिनमें से एक पर हत्या का मुकदमा भी दर्ज है. पुलिस के मुताबिक इस बेकरी में चार से पांच लाख रुपए का जुवा रोज खिलाया जाता था.

पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया. एसपी ने बताया के गोगा समाजवादी पार्टी का नेता है. जो जिला पंचायत सदस्य है. वहीं, मामले में कोतवाली नगर के प्रभारी मनोज कुमार पांडे, बसीर गंज चौकी इंचार्ज नेपाल सिंह पर आरोप लगा है कि इन्होंने इस मामले में लापरवाही बरती. जिसे गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक बहराइच ने दोनों को सस्पेंड कर दिया

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *