बुजुर्गों को बंधक बनाकर लूटने की कोशिश कर रहे थे बदमाश, जब सुना शोर तो हो गए फरार

पीड़ित बुजुर्ग का नाम शमशेर सिंह है. वह आज सुबह मॉर्निंग वॉक पर जाने की तैयारी कर रहे थे कि तभी तीन बदमाश घर में दाखिल हुए और लूटपाट के इरादे से उन्हें पकड़ लिया.

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में अपराध के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. हालांकि पुलिस का एक्शन भी जारी है. देहरादून के थाना सहसपुर क्षेत्र स्थित बड़ोवाला में आज (रविवार) तड़के एक बुजुर्ग को लूटने की कोशिश की गई. 65 वर्षीय बुजुर्ग शमशेर सिंह अपने घर से मॉर्निंग वॉक के लिए निकलने ही वाले थे कि तभी तीन नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें बंधक बनाने की कोशिश की. घटना के दौरान बुजुर्ग ने शोर मचाया, तो उनकी पत्नी भागते हुए वहां पहुंचीं और वह भी शोर मचाने लगीं. इससे पहले कि आसपास के लोग मौके पर पहुंचते, बदमाश पकड़े जाने के डर से फरार हो गए. घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस जल्द आरोपियों को पकड़ने की बात कह रही है.

मिली जानकारी के अनुसार, बुजुर्ग का नाम शमशेर सिंह है. वह आज सुबह मॉर्निंग वॉक पर जाने की तैयारी कर रहे थे कि तभी तीन बदमाश घर में दाखिल हुए और लूटपाट के इरादे से उन्हें पकड़ लिया. वे मदद के लिए चीखने लगे. आवाज सुनते ही उनकी पत्नी वहां पहुंचीं, तो बदमाशों ने उन्हें भी पकड़ने की कोशिश की. दंपति की चीख-पुकार सुनकर आसपास हरकत होने लगी, तो पकड़े जाने के डर से बदमाश वहां से भाग गए. घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई.

घटना की सूचना मिलने के बाद थाना सहसपुर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की और आसपास के क्षेत्र में बदमाशों की तलाश शुरू की. थाना प्रभारी मुकेश त्यागी ने इस बारे में कहा कि पीड़ित शमशेर सिंह की तहरीर पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. हमने सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों का स्केच तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

गौरतलब है कि यह घटना सुरक्षा के लिहाज से चिंता का विषय है. इस घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल है. पुलिस ने सभी निवासियों को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने की सलाह दी है. सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों की पहचान करने के लिए पुलिस ने तकनीकी मदद भी मांगी है. साथ ही इस मामले में कई टीमें गठित की गई हैं, जो आरोपियों की तलाश में जुटी हैं. पुलिस प्रशासन ने स्थानीय निवासियों को सुरक्षा का आश्वासन दिया है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *