जैसे ही सांप ने काटा युवक ने तुरंत मारा झपट्टा, सांप को लेकर पहुंच गया अस्पताल, देखकर डॉक्टर के भी उठ गए होश

भागलपुर के जीरोमाइल थाना क्षेत्र के मीराचक के रहने वाले प्रकाश मंडल को रात में कार्य करने के दौरान सांप ने काट लिया. इसके बाद उस युवक ने उस सांप को पकड़ लिया और आनन-फानन में इलाज के लिए मायागंज अस्पताल पहुंच गए

दुनिया के जहरीले सांपों में से एक रसल वाइपर को भी गिना जाता है. कहा जाता है कि इसके काटने के महज कुछ देर बाद इंसानों की मौत तक हो जाती है. लेकिन भागलपुर में इससे जुड़ा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जब एक युवक को रसल वाइपर सांप ने काटा, तो वह युवक उस सांप को लेकर ही अस्पताल पहुंच गया. यह देखकर अस्पताल के कर्मी तक हैरान हो गए. उस रसल वाइपर को देख डॉक्टर भी उनके इलाज करने से कतराने लगे. कहा जाता है कि दुनिया के पांच जहरीले सांपों में से एक इसकी भी गिनती होती है और हाल में भागलपुर में इसकी संख्या काफी तेजी से बढ़ी है. आए दिनों लगातार रसल वाइपर भागलपुर में देखने को मिल जाता है. हाल ही में विश्वविद्यालय से 72 रसल वाइपर के बच्चे को रेस्क्यू किया गया था, जिसे जमुई के जंगल में छोड़ा गया था.

दरअसल भागलपुर के जीरोमाइल थाना क्षेत्र के मीराचक के रहने वाले प्रकाश मंडल को रात में कार्य करने के दौरान सांप ने काट लिया. इसके बाद उस युवक ने उस सांप को पकड़ लिया और आनन-फानन में इलाज के लिए मायागंज अस्पताल पहुंच गए. जब मायागंज अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में प्रकाश मंडल पहुंचा, तो हाथ में सांप देख वहां डॉक्टर से लेकर मरीज के परिजन तक घबरा गए और डॉक्टर इलाज करने के लिए भी इंकार करने लगे. उनका कहना था कि जब तक इस सांप को बंद नहीं किया जाता है, तब तक इनका इलाज करना काफी मुश्किल होगा. वहीं वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि प्रकाश मंडल सांप को लिए धीरे-धीरे नीचे फर्श पर बैठा और फिर लेट गया. डॉक्टर यह भी कहते नजर आए कि हाथ से सांप छूट जाएगा, तो काफी मुश्किल हो जाएगी. हालांकि करीब 12 बजे उस सांप को किसी तरीके से डिब्बे में बंद किया गया, उसके बाद प्रकाश मंडल का इलाज किया गया. स्थिति काफी गंभीर बताई जा रही है.

सांप के जानकार गौरव सिन्हा Local 18 को बताते हैं कि कई बार लोग रसल वाइपर को पहचानने में भूल कर देते हैं. रसल वाइपर को अजगर का बच्चा समझ लेते हैं. लेकिन ये भूल न करें, क्योंकि ये काफी खतरनाक होता है. इसकी गिनती बिग 4 में की जाती है. इस प्रवृत्ति के सांप उछलकर काट लेते हैं. इससे सावधानी बरतनी चाहिए. इसलिए इससे बचाव जरूरी है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *