महिला को शादी के 10 साल बाद पता चला उसका पति उसका चचेरा भाई है, डीएनए टेस्ट रिपोर्ट देख चली गई सदमे में
जीवन के कुछ राज ढके-छिप रहें, तो ही अच्छा होता है. अगर ये खुल जाएं तो जिंदगी बिखर सी जाती है. ऐसा ही कुछ अमेरिका में रहने वाले एक कपल के साथ हुआ और शादी के दस साल बाद पता चला कि ये दोनों चचेरे भाई-बहन है.
कहते हैं कि जीवन में कुछ राज छुपे रहे तो जीवन अच्छे से गुजरता है. अगर ये गलती से खुल जाए तो जीवन एकदम से बिखर जाता है. हालांकि विज्ञान ने जब से तरक्की की है…तभी से इंसान अपने बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना भी चाहता है. जिस कारण कई बार ऐसे राज खुल जाते हैं. जिससे जिंदगी पूरी तरीके से बिखर जाती है. ऐसा ही कुछ एक कपल ने किया, जिससे उनकी जिंदगी पूरी तरीके से बिखर गई और नतीजा ऐसा निकला कि उसकी शादी पर सवाल खड़े कर दिए.
मामला अमेरिका रहने वाले सेलिना और जोसफ क्विनोस की है. जहां ये दोनों दस सालों से शादीशुदा जिंदगी को खुशहाल तरीके से जी रहे होते हैं. लेकिन एक दिन उन्होंने मजे-मजे में DNA टेस्ट करवाने का फैसला किया. अमेरिका जैसे विकसित देशों में ये सारे टेस्ट आराम से हो जाते हैं. जिस कारण यहां हर आदमी इसे आराम से करवा लेता है और ऐसा ही कपल ने भी किया और अपना DNA टेस्ट करवा लिया. जिसके बाद जो सच्चाई सामने आई उसने इनके पैरों तले जमीन खिसक गई.
अपने इस फैसले को लेकर कपल ने पॉडकास्ट में कहा कि ये टेस्ट हम लोगों ने इसलिए करवाया क्योंकि मैं अपने विरासत के बारे में जानना चाहती थी, ये ख्याल इसलिए आया क्योंकि मेरी बेटी का रंग काफी गहरा है, मेरे बेटे के बाल घुंघराले हैं, और मेरा बीच का बच्चा गोरा है. जिस कारण जब लोग मुझसे पूछते थे आप कौन है और आपका बैकग्राउंड क्या है तो उनसे सिर्फ यही कहती थी मैं एक नेटिव अमेरिकन हूं.
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक सेलिना और जोसफ क्विनोस ने डीएनए टेस्ट करवाया. हालांकि ये रिजल्ट जब उनके पास पहुंचा तो वो काफी ज्यादा हैरान रह गए. इस रिपोर्ट के मुताबिक सेलिना और जोसफ असल में चचेरे भाई-बहन हैं. इसको जानने के बाद दोनों को गहरा झटका लगा क्योंकि उनकी तीन पीढ़ियां गुजर जाने के कारण उन्हें इस बात की भनक नहीं थी. अपनी इस कहानी को उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया. जहां कई लोगों ने उन्हें तलाक लेने की सलाह दी एक ही परिवार में शादी करना वैज्ञानिक रूप से सही नहीं माना जाता है. हालांकि इस पर सेलिना ने कहा कि मैं अपनी अपने पति और बच्चों को छोड़ना नहीं चाहतीं, इसलिए मैं अपने पति से तलाक नहीं लूंगी.