बाप-बेटे साथ में बैठकर कर रहे थे शराब पार्टी, रात के 12 बजते ही बेटे ने बाप के सीने में चाकू घोंप उतार दिया मौत के घाट

कर्नाटक के बेंगलुरु में 76 साल के बुजुर्ग की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. हत्या किसी और ने नहीं बल्कि, उसी के बेटे ने की है. दोनों रात को एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे. अचानक उनके बीच किसी बात को लेकर बहसबाजी हुई. थोड़ी देर बाद बेटे ने अपने पिता को मार डाला.

कर्नाटक के बेंगलुरु में एक बेटे ने शराब के नशे में अपने ही पिता की बेरहमी से हत्या कर डाली. जब युवक अपने पिता के सीने पर चाकू घोंप रहा था तो उस वक्त उसकी मां और छोटा भाई भी वहीं थे. लेकिन किसी की हिम्मत नहीं हुई कि बुजुर्ग को बचा सकें. घटना बेंगलुरु के बाहरी इलाके बन्नेरघट्टा पोस्ट ऑफिस रोड की है. मृतक का नाम वेलायुधन था.

जनता कॉलोनी में 76 का वेलायुधन अपनी फैमिली के साथ रहता था. परिवार मूल रूप से केरल के एरीमाला का रहने वाला है. लेकिन काम की तलाश में वो लोग कुछ समय पहले यहां आकर बस गए थे. पिता की उम्र अधिक होने के कारण उनके दोनों बेटे ही उनकी देखभाल करते थे. बड़ा बेटा विनोद अपने पिता के इतना करीब था कि उनके साथ बैठकर शराब पीता था

दोनों मिलकर शराब पीने के लिए अपने छोटे भाई विमल कुमार को पैसे देकर शराब मंगवाते थे. छोटे भाई से शराब मंगवाकर पिता-पुत्र दोनों साथ में पीते थे. शनिवार को भी पिता-पुत्र साथ बैठकर शराब पी रहे थे. तभी उनके बीच मामूली सी बात को लेकर बहसबाजी शुरू हो गई. बहस इतनी बढ़ी कि परिवार के बाकी सदस्य भी वहां आ गए. वो दोनों को शांत करवाने की कोशिश करने लगे.

लेकिन दोनों ही पिता-पुत्र और भी ज्यादा झगड़ने लगे. इसी बीच दोनों एक दूसरे को मारने-पीटने लगे. छोटा भाई बीच-बचाव के लिए आया तो उसे विनोद ने धक्का दे दिया. फिर किचन से जाकर एक चाकू ले आया. अपने बुजुर्ग पिता के सीने पर चाकू घोंपने लगा. उस वक्त रात के 12 बज रहे थे. बुजुर्ग चीखता रहा चिल्लाता रहा. लेकिन विनोद को उस पर जरा भी रहम न आया. वो पिता के सीने पर ताबड़तोड़ चाकू घोंपता गया.

परिवार उधर लाचार होकर बस यह नजारा देखता रहा. विनोद ने अपने पिता के सीने पर तब तक चाकू घोंपा जब तक कि उनकी सांसें नहीं थम गईं. इसके बाद परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. आरोपी बेटे विनोद को गिरफ्तार कर लिया. मामले में आगामी कार्रवाई जारी है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *