कार में बैठी हुई लड़की को देखकर बिगड़ गई दरोगा की नियत, सिपाहियों ने अधिकारी से कर दी शिकायत, फिर हुआ ऐसा एक्शन

यूपी के कानपुर में रहने वाली एक लड़की बॉयफ्रेंड संग भागकर मुंबई पहुंच गई. माता-पिता की शिकायत पर पुलिस उसे लेने मुंबई पहुंची. लेकिन जब लड़की को कार में बैठाकर वापस कानपुर लाया जा रहा था तो दारोगा ने उसके साथ गंदी हरकत की. लड़की ने जब इसकी शिकायत पुलिस कमिश्नर से की तो आरोप सही पाए गए. दारोगा पर फिर एक्शन लिया गया.

उत्तर प्रदेश का कानपुर जिला… यहां रहने वाली एक लड़की का दूसरे समुदाय के लड़के संग अफेयर था. घर वालों को यह रिश्ता बिल्कुल भी मंजूर नहीं था. इसलिए लड़की एक दिन अचानक घर से भाग गई. घर वालों ने उसे ढूंढने के लिए पुलिस से मदद मांगी. पता चला लड़की इस वक्त मुंबई में है. दारोगा को जिम्मेदारी दी गई कि वो सही सलामत लड़की को वापस कानपुर लेकर आए. लेकिन रास्ते में कुछ ऐसा हुआ जिस कारण दारोगा पर एक्शन लिया गया.

इंस्पेक्टर पर जिस लड़की को सही सलामत वापस लाने की जिम्मेदारी थी. उसकी उसी लड़की पर नियत डोल गई. कार में वह लड़की को बैड टच करने लगा. लड़की ने इसका विरोध किया तो वह उल्टा उसे ही खरी खोटी सुनाने लगा. लेकिन अपनी हरकत से बाज नहीं आया. रास्ते भर वो उसे छेड़ता रहा. यह सब कार में बैठे अन्य सिपाही भी देख रहे थे. उन्होंने भी दारोगा का विरोध किया. लेकिन दारोगा ने किसी की नहीं सुनी.

जब कानपुर थाने सभी लोग पहुंचे तो लड़की ने सारी बात पुलिस कमिश्नर को बता दी. दारोगा कहने लगा- लड़की झूठ बोल रही है. लेकिन जो सिपाही कार में उस वक्त दोनों के साथ थे, उन्होंने भी लड़की का साथ दिया. बोले- साहब ये लड़की सही बोल रही है. दारोगा इस लड़की को रास्ते भर में छेड़ता आया. उसने किसी की भी नहीं सुनी. बस फिर क्या था. पुलिस कमिश्ननर ने तुरंत दारोगा के खिलाफ एक्शन लिया. उसे लाइन हाजिर कर जांच एसीपी कैंट को सौंप दी. वहीं, इस घटना के बाद से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

मामला फेथफुलगंज इलाके का है. यहां कुछ दिन पहले एक दंपति पहुंचा. उन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उनकी बेटी को दूसरे समुदाय का लड़का बहला-फुसलाकर साथ ले गया है. पुलिस ने तुरंत मामले की जांच शुरू की. लड़की की लोकेशन मुंबई मिली. पुलिस लड़की की तलाश में मुंबई पहुंची. वहां लड़की को बरामद कर कानपुर से वापस लाया जा रहा था. लेकिन कार में मौजूद इंस्पेक्टर ने लड़की के साथ गलत हरकत करनी शुरू कर दी. लड़की बोली- सर ये आप क्या कर रहे हैं. मुझे बिल्कुल अच्छा नहीं लग रहा.

दारोगा ने उसे डांट दिया. फिर वही हरकत दोबारा करने लगा. कार में मौजूद सिपाहियों ने भी दारोगा को ऐसा करते देखा तो बोले- साहब ऐसा क्यों कर रहे हैं आप. ये गलत है. इस लड़की की जिम्मेदारी हम पर है. लेकिन दारोगा ने उन्हें भी डांट दिया. पूरे रास्ते दारोगा अपनी हरकत से बाज नहीं आया. लेकिन थाने पहुंचते ही लड़की ने उसकी पोल खोल दी. सिपाहियों ने भी लड़की का साथ दिया. प्राथमिक जांच में आरोपों की पुष्टि पर चौकी इंचार्ज पर फिर कार्रवाई हुई.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *