बहन का इलाज करने के लिए अस्पताल पहुंचा था भाई, डिब्बे में लेकर पहुंचा ऐसी चीज, देखकर डॉक्टर के उड़ गए होश
मामला चित्रकूट जिले के बगलई गांव का है. वहां 19 साल की युवती रोशनी पुत्री राममिलन जो घर में ही पुताई कर रही थी तभी अचानक…
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक युवक डिब्बे में सांप लेकर जिला अस्पताल पहुंच गया. मजे की बात यह कि वह अपने परिवार की युवती का इलाज कराने पहुंचा था. डॉक्टरों ने जब डिब्बे में सांप देखा तो युवती को तुरंत एडमिट कर उसका इलाज शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि युवती दिवाली की तैयारी में जुटी थी और घर में साफ-सफाई कर रही थी. उसी बीच एक सांप ने उसे डस लिया. घर वालों ने सांप को भागने नहीं दिया बल्कि तुरंत उसे पकड़कर डिब्बे में भर लिया. डिब्बे में भरे सांप को लेकर युवक डॉक्टरों के पास पहुंच गया औऱ उनसे बोला कि इसी ने मेरी बहन को डसा है.
मामला चित्रकूट जिले के बगलई गांव का है. वहां 19 साल की युवती रोशनी पुत्री राममिलन जो घर में ही पुताई कर रही थी तभी अचानक पुताई करते समय रोशनी को सांप ने डस लिया. इससे रोशनी की हालत बिगड़ गई. मौके पर मौजूद परिजनों के द्वारा सांप को पड़कर डिब्बे में भर लिया गया और सांप के साथ ही घायल रोशनी को आनन-फानन में 108 एंबुलेंस की सहायता से सोनेपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज किया जा रहा है.
युवती के भाई ने लोकल 18 को जानकारी देते हुए बताया कि उसकी बहन रोशनी घर में पुताई का काम कर रही थी. तभी वहां बैठे सांप ने उसकी बहन को डस लिया. उसके बाद उस सांप को पकड़कर डिब्बे में भर लिया और बहन को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उनका इलाज जारी है.