बेटी हुई पैदा तो कर दी महिला की पिटाई, जहर खिलाने की कोशिश, पति-पत्नी दोनों को निकाल दिया घर से बाहर
मथुरा में बेटी को जन्म देने पर पति-पत्नी को घर से बाहर निकाल दिया. बेटी की मां उर्मिला ने कहा कि बेटी निधि का पति रवि ऊर्फ करन उसे अपने परिवार के साथ सही सलामत रखता आ रहा था. आरोप है कि निधि ने लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व एक बेटी को जन्म दिया और डेढ़ माह पूर्व दूसरी बेटी को जन्म दे दिया. जिससे परिवार को लोग नाराज हैं.
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में एक महिला को एक साथ दो बेटियों को जन्म देना अभिशाप बन गया. बहू को तलाक देने के लिए मां बेटे पर दबाव बना रही है. वहीं बेटे के तलाक न देने पर सास ने बहू के साथ मारपीट कर जबरन जहर पिलाया. वहीं पति- पत्नी को मरणासन्न हालत में लेकर तीन अस्पताल में दौड़ता रहा. चौथ अस्पताल में पत्नी का इलाज हुआ. जिसके बाद उसकी जान बची. वहीं डेढ़ महीने की बेटी को गोद में लेकर पति-पत्नी दर-दर की ठोकर खा रहे.
मामला शहर के गोविंदनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गऊघाट क्षेत्र स्थित चिंताहरण महादेव मंदिर के पास का है. यहां रहने वाले रवि पुत्र करन का कहना है कि वर्ष 2022 में उसकी शादी मूलरूप से फरह थाना क्षेत्र अंतर्गत हथियावली गांव निवासी बलवीर सिंह की पुत्री निधि के साथ हुई थी, उनकी विधवा सास उर्मिला देवी वर्तमान में थाना हाईवे क्षेत्र अंतर्गत महेंद्रनगर में रहती हैं.
उर्मिला ने कहा कि बेटी निधि का पति रवि ऊर्फ करन उसे अपने परिवार के साथ सही सलामत रखता आ रहा था. आरोप है कि निधि ने लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व एक बेटी को जन्म दिया और डेढ़ माह पूर्व दूसरी बेटी को जन्म दे दिया. इसी से ससुर बलवीर सिंह, सास शकुंतला देवी, ननद राधा, शिवानी, देवर राहुल, नकुल खफा हो गए और निधि को परेशान करने लगे.
रवि ऊर्फ करन ने कहा कि उसके माता-पिता और बहन-भाइयों ने उस पर निधि को तलाक देने का दवाब बनाया और कहा कि उसकी दूसरी शादी वह ऐसी लड़की से करेंगे जिससे लड़का पैदा हो. इसी विवाद के चलते रवि ऊर्फ करन की अनुपस्थिति में निधि के साथ ससुरालीजनों ने मारपीट की और जहरीली दवा खिला दी, जिसे उसकी हालत बिगड़ गई. वहीं उसे गंभीर अवस्था में राधेश्याम हॉस्पिटल, अमृतदीप और दरेसी अस्पताल ले जाया गया. वहां भी डॉक्टरों ने हाथ खड़े कर दिए और अंत में मंडी चौराहे के भास्कर हॉस्पिटल में लगातार दो दिन तक इलाज के बाद निधि को होश आया.
रवि अपनी पत्नी निधि को लेकर अपने घर पहुंचा तो उसके माता, पिता, भाई और बहन ने उसको घर में नहीं घुसने दिया. मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया. इस मामले में पीड़िता की मां उर्मिला देवी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया. लेकिन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने से पुलिस बच रही है.