टूट गया दूल्हे का सुहागरात का सपना, बोली दुल्हन जाओ मैं नहीं करती, दूल्हा बोला अब मान भी जाओ मैं तुम्हें……..
यह पूरा मामला गंजडुंडवारा के एक गांव का है, जहां फिरोजाबाद से बारात आई थी. दोनों पक्ष थाने भी पहुंचे, पंचायत भी हुई और बाद में यही तय हुआ कि बिना दुल्हन को लिए हुए बारात विदा होगी. अपने निकाह से पहले दूल्हे ने शादी का जोड़ा भेज दिया था.
उत्तर प्रदेश के एटा जिले में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां बारात तो दुल्हन के घर पहुंची लेकिन निकाह नहीं हो पाया. क्योंकि दुल्हन ने ही शादी करने से मना कर दिया. बारात पक्ष के लोगों ने काफी मान-मनौव्वल की. लेकिन दुल्हन किसी की एक सुनने को तैयार नहीं थी. वहीं जब शादी ना करने का कारण पूछा गया तो उसने बताया कि दूल्हे ने शादी का जोड़ा तो भेजा. लेकिन गहने नहीं भेजे. यानी कि जेवरात को लेकर यह पूरा बखेड़ा खड़ा हो गया. बारात पक्ष के लोगों ने पुलिस की भी मदद ली लेकिन बात नहीं बनी.
यह पूरा मामला गंजडुंडवारा के एक गांव का है, जहां फिरोजाबाद से बारात आई थी. दोनों पक्ष थाने भी पहुंचे, पंचायत भी हुई और बाद में यही तय हुआ कि बिना दुल्हन को लिए हुए बारात विदा होगी. अपने निकाह से पहले दूल्हे ने शादी का जोड़ा भेज दिया था. वहीं जब दुल्हन ने देखा कि जोड़े के साथ गहने नहीं हैं तो वो आग बबूला हो गई. तब तक लड़का बारात लेकर घर पहुंच चुका था. बारातियों का धूमधाम से स्वागत किया गया.
इस बीच लड़की ने गहने की बात अपने घरवालों को बता दी. वहीं दूल्हा स्टेज पर बैठकर अपनी दुल्हन का इंतजार कर रहा था. तभी लड़की के घरवाले उसके पास आए और गहने की बात की. लेकिन बात धीरे-धीरे विवाद में बदल गई और फिर दुल्हन ने शादी से मना कर दिया. दुल्हन की बात सुनकर हर कोई हैरान रह गया. दोनों पक्षों के बीच हंगामा भी हुआ. लोगों ने पुलिस को फोन कर बुला लिया. इसके बाद भी जब बात नहीं बनी तो सभी को थाने ले जाया गया. थाने में दोनों के बीच यह समझौता हुआ कि यह शादी नहीं होगी और बिना दुल्हन को लिए ही बारात वापस लौट जाएगी.