नौकरी लग गई है भगवान को प्रसाद चढ़ाना है’ युवक मिठाई लेकर पहुंच गया मंदिर, दर्शन करते समय जो हुआ……..
छपरा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां डोरीगंज में राधाकृष्ण मंदिर में एक युवक पहुंचा और उसने पुजारी को खुशखबरी दी. उसने बताया कि मेरी नौकरी लग गई है, भगवान को मिठाई चढ़ाना है. पुजारी धर्मनाथ मिश्र खुश हो गए और उन्होंने युवक को अंदर जाने दिया. इसके बाद ऐसा कुछ हुआ कि इलाके में सनसनी फैल गई. आइए जानते हैं क्या है ये मामला.
नौकरी लगने की खुशी में भगवान से आशीर्वाद लेने के बहाने एक युवक मंदिर में पहुंचा और भगवान राधा कृष्ण की मूर्ति ले भागा. भगवान की यह प्राचीन मूर्ति अष्टधातु की थी जिसकी कीमत 10 लाख बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई और पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है. बताया जा रहा है कि डोरीगंज के बड़े मंदिर से राधेकृष्ण की अष्टधातु की मूर्ति चोरी हो गई है. इस घटना को लेकर तमाम चर्चाएं हो रही है. लोगों ने मंदिर की सुरक्षा बढ़ाने को कहा है तो वहीं इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
इस सम्बन्ध में मंदिर के पुजारी धर्मनाथ मिश्र ने बताया गया कि एक युवक सुबह लगभग 11 बजे मंदिर में आया था. जब उस युवक से मंदिर आने का कारण पूछा गया तो युवक ने खुश होकर बताया कि उसने बीपीएससी की परीक्षा पास कर लिया है. मंदिर में भगवान को मिठाई चढ़ाना है. उसने कहा कि यह सब भगवान श्रीकृष्ण के कारण हुआ है और वह भगवान के दर्शन लेकर आशीर्वाद पाना चाहता है. युवक ने कुछ ही समय में पुजारी को अपनी बातों से प्रभावित कर दिया
मिठाई चढ़ाने की अनुमति मांगी थी, युवक तुरंत हो गया गायबपुलिस को पुजारी ने बताया कि युवक की बात पर भरोसा करते हुए उसे मिठाई चढ़ाने की इजाजत दी और वह युवक मंदिर में चला आया. इसके बाद अकेले पाकर वह राधेकृष्ण की प्राचीन अष्टधातु की मूर्ति को चोरी करते हुए फरार हो गया. ऐसे तो यह अनमोल और अति प्राचीन मूर्ति है जिसका कोई मोल नहीं हो सकता, लेकिन कहा जा रहा है कि इसकी कीमत 10 लाख रुपए से अधिक होगी. इस घटनाक्रम की सूचना डोरीगंज थाने को दी गई. पुलिस पदाधिकारी और डायल 112 की गाड़ी मौके पर पहुंची और मामले की जांच करते हुए जल्द ही चोर को पकड़ लेने की बात कही. एडिशनल एसपी राज किशोर सिंह ने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है. जल्द ही चोर की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा.