पति बोला नमाज पढ़ते वक्त गिर गई, बहन बोली बहू का अफेयर पसंद नहीं था, महिला की मौत बनी एक राज
हरियाणा के करनाल में मुस्लिम महिला की संदिग्ध मौत हुई है. महिला की हत्या का शक जताया गया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
हरियाणा के करनाल में एक महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. पति का कहना है कि गिरने से उसे चोट लगी थी, जबकि बहू ने आरोप लगाया है कि मर्डर किया गया है. पूरे मामले को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. महिला के गले पर निशान मिले हैं.
जानकारी के अनुसार, करनाल के ऊंचा समाना का यह मामला है. यहां पर सीनो नाम की महिला की संदिग्ध मौत हो गई. महिला के पति ने पुलिस को दिए ब्यान में बताया कि नमाज पढ़ने के बाद उसकी पत्नी बेहोश होकर गिर पड़ी थी और फिर सीनो की मौत हो गई. उधर, महिला के अन्य परिजनों का आरोप है कि गला दबाकर उसकी हत्या की गई है. उधर, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही महिला की मौत के कारणों का पता चल सकेगा. मेडिकल बोर्ड से महिला का पोस्टमार्टम करवाया गया है.
महिला की बहन ने बताया कि सूचना मिलने के बाद जैसी ही वह अपनी बहन के घर पहुंची तो उन्होंने देखा कि गले और मुंह पर निशान है. उन्हें काफी देर के बाद सूचना दी गई. पहले भी परिवार में झगड़ा रहता था और उन्होंने पुलिस को शिकायत भी दी थी.
महिला के परिजनों ने आरोप लगाया है कि सीनो की बहू का पड़ोसी युवक से अफेयर चल रहा था और इस बात की उसे जानकारी थी और बहन को यह सब पसंद नहीं था. इसी वजह से उसे मौत के घाट उतार दिया गया. हालांकि, अब यह जांच का विषय है. पुलिस जांच अधिकारी गौरव कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा. अब भी जांच की है और तथ्य जुटाए गए हैं.