दिल्ली शाहदरा में हुए डबल मर्डर से मचा हड़कंप, चली पांच राउंड गोलियां
दिल्ली के शाहदरा के फर्श बाजार इलाके में गुरुवार को हुई फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया. पुलिस ने बताया कि मरने वालों की पहचान आकाश और ऋषभ के रूप में हुई है, जबकि घायल की पहचान कृष के रूप में हुई है.
दिवाली की रात पटाखों की शोर में दिल्ली दहल उठी. दिल्ली के फर्श बाजार इलाके में दिवाली की रात ताबड़तोड़ फायरिंग हुई. शाहदरा के फर्श बाजार इलाके में टारगेट करके तीन लोगों को गोलियां मारी गईं. इनमें से दो की मौत हो गई और तीसरा शख्स बुरी तरह घायल है. ये तीनों रिश्ते में बाप-बेटे और भतीजे हैं. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, यह घटना दिवाली वाली रात करीब 8.30 बजे की है. डबल मर्डर से इलाके में हड़कंप मच गया. इलाके के लोगों की दिवाली मातम में गुजरी. पुलिस ने इस डबल मर्डर के पीछे आपसी रंजिश की आशंका जताई है.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, रात करीब 8.30 बजे पुलिस स्टेशन फर्श बाजार में फायरिंग के बारे में पीसीआर कॉल मिली. पीसीआर कॉल मिलने पर फर्श बाजार के एसएचओ और स्टाफ मौके पर पहुंचे. पुलिस की टीम को मौके पर खून मिला. चश्मदीदों ने बताया कि कैसे पटाखों के शोर के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग हुई. इस गोलीबारी में तीन लोगों को गोली लगी. 40 साल के आकाश और 16 साल के ऋषभ शर्मा की मौत हो गई. जबकि 10 साल के कृष शर्मा गोली लगने से बुरी तरह घायल हो गया.
पुलिस के मुताबिक, फर्श बाजार इलाके में रात को पांच राउंड गोलियां चली थी. हमलावरों ने बाप-बेटे और भतीजे को टारगेट करके गोलियां मारी. इसमें पिता आकाश और बेटे ऋषभ की मौत हो गई, जबकि भतीजा कृष घायल हो गया. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुट गई है. इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं और चश्मदीदों से जानकारी हासिल की जा रही है. अभी तक हमलावरों का कोई अता-पता नहीं चल पाया है.