मायके चली गई थी पत्नी, फोन पर पति ने कह दी एक बात और फिर दे दी जान, जांच में सामने आई यह वजह
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब पूछताछ शुरू की तो पता चला कि युवक की पत्नी अपने बच्चों के साथ मायके में रह रही है. पत्नी से बात के बाद पति ने…
कहते हैं कि पति-पत्नी का रिश्ता सात जन्मों के लिए होता है, लेकिन मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक अनहोनी हो गई. बमीठा थाना क्षेत्र के जंगीपुरा में रहने वाले 35 वर्षीय भारत रैकवार ने पत्नी से विवाद किया और उसके बाद पत्नी के मायके चले जाने पर दुखी होकर आत्मघाती कदम उठा लिया. भारत ने अपने ही घर में फांसी लगाकर जान दे दी.
बमीठा पुलिस के मुताबिक, भरत और उसकी पत्नी पिंकी के बीच एक सप्ताह पहले विवाद हुआ था, जिसके बाद मायके पक्ष से आई महिलाओं ने भरत से झगड़ा किया. महिलाएं पिंकी सहित बच्चों को अपने साथ लेकर मायके चली गईं.
पुलिस के अनुसार, इसके बाद भरत लगातार पत्नी से वापिस आने की गुहार लगाता रहा. लेकिन, पत्नी ने फोन पर ससुराल आने से मना कर दिया. इसके बाद भरत रैकवार ने बीती रात अपने घर की म्यारी से साड़ी का एक फंदा बनाया और उस पर झूल गया. ये खबर परिवार को तब लगी, जब भरत की मौत हो चुकी थी.
बमीठा थाना पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी और उधर राजनगर में पोस्टमार्टम कराया गया. बमीठा में सामने आई इस वारदात के बाद छतरपुर एसपी अगम जैन ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है.