कौन करेगा बेटी का पालन-पोषण, इतनी सी बात पर पति ने अपनी ही पत्नी को मार डाला, घर के पास में ही गड्ढा खोद दफना दी लाश
बिलासपुर जिले के थाना पचपेड़ी क्षेत्र के ग्राम चिल्हाटी में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. मृतक की पहचान कसडोल थाना क्षेत्र के निवासी टीकाराम केवट के रूप में हुई है. मामला संदिग्ध होने पर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई का आदेश दिया.
जिले के पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम चिल्हाटी में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. युवक की पहचान कसडोल थाना क्षेत्र के निवासी टीकाराम केवट के रूप में हुई है, जो अपनी प्रेमिका से मिलने गांव आया था. घटना के खुलासे के बाद यह सामने आया कि लड़की के परिजन, टीकाराम और उसकी प्रेमिका गीता के संबंधों से नाराज थे. उन्होंने टीकाराम को रास्ते से हटाने की योजना बनाई, जिसके तहत उसे जंगल में ले जाकर बेरहमी से पीटा और फिर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के आदेश पर तेजी से कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हत्या के आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. इस हृदय विदारक घटना से टीकाराम के परिवार में शोक की लहर है. वहीं पुलिस की त्वरित कार्रवाई से उन्हें न्याय की उम्मीद है.
बिलासपुर जिले के थाना पचपेड़ी क्षेत्र के ग्राम चिल्हाटी में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. मृतक की पहचान कसडोल थाना क्षेत्र के निवासी टीकाराम केवट के रूप में हुई है. मामला संदिग्ध होने पर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई का आदेश दिया. जांच के दौरान मृतक के परिजनों ने बताया कि टीकाराम का प्रेम संबंध गांव की युवती गीता यादव से था. 2 नवंबर 2024 को वह अपने मित्र दीपक वर्मा के साथ दोपहर 12 बजे घर से बाइक पर निकला था. जानकारी के अनुसार, लड़की के परिजन टीकाराम और गीता के संबंधों से नाखुश थे, जिस कारण उन्होंने गीता को अपने रिश्तेदार भागवत यादव के घर दिगोरा भेज दिया था.
आरोपियों ने जंगल में टीकाराम और दीपक को पकड़कर उनपर हमला कर दिया. मौका पाकर दीपक वहां से भाग गया, लेकिन टीकाराम पर आरोपियों ने डंडों और मुक्कों से हमला कर दिया और अंत में गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने टीकाराम की हत्या की बात कबूल की है. इस मामले में पुलिस ने सुखी राम यादव, भोजराम यादव, गौरी शंकर यादव, ललित यादव, राहुल यादव और भागवत यादव को गिरफ्तार किया है.
इस मामले में थाना पचपेड़ी और कसडोल पुलिस के अधिकारियों का विशेष योगदान रहा. पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशानुसार तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लिया गया. टीकाराम के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पुलिस की तड़ित कार्रवाई से उन्हें न्याय मिलने की संभावना बढ़ गई है.