गजब; छुहारे के लिए ही मच गई लूटपाट, शादी में आए मेहमानों ने एक-दूसरे पर खूब फेंकी कुर्सियां, वीडियो हुई वायरल
शादी समारोह में छुहारे लूटने को लेकर जमकर बवाल कटा। निकाह के बाद छुहारे लूटने पर मेहमानों के बीच जमकर कुर्सियां और लात-घूंसे चले।
शादी में छुहारे लूटने के चक्कर में बवाल मच गया। जी हां, जो आप पढ़ रहे हैं वह बिल्कुल सच है। हालांकि ऐसी घटनाएं जल्दी सामने नहीं आती लेकिन ये भारत है, यहां कुछ भी हो सकता है। शायद इसलिए ही India is not for beginers कहा जाता है। चलिए अब इस घटना की जानकारी आपको दे देते हैं। यह घटना यूपी के संभल जिले में एक शादी समारोह में निकाह के बाद घटी। जानकारी के अनुसार, घटना थाना हयातनगर क्षेत्र के सरायतरीन मोहल्ला कोटा स्थित हिना पैलेस की बताई जा रही है। जहां रविवार की शाम 5:00 बजे छुहारे लूटने के चक्कर में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। नौबत ये आ गई कि दोनों तरफ से मार-कुटाई हुई। लोग एक दूसरे पर कुर्सियां चलाने लगे। फिलहाल, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। शादी में मचे बवाल की खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराने की कोशिश की। इस मामले में दूल्हा-दुल्हन किसी के पक्ष से कोई भी पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है। इसलिए कोई कार्रवाई नहीं की गई
घटना उस वक्त की बताई जा रही है। जब शादी में आए एक मेहमान ने निकाह के दौरान छुहारे लेने के लिए हाथ बढ़ाए। इसी दौरान किसी ने छुहारों के पैकेट में हाथ लगा दिया, बस फिर क्या था शुरू हो गया हंगामा। बात इतनी बढ़ी कि दोनों पक्षों की तरफ से मारपीट होने लगी। शादी हॉल में लड़का और लड़की के रिश्तेदार एक तरफ हो गए और इधर-उधर के आए हुए मेहमान आपस में ऐसे भिड़े की कुर्सी और लात घूंसे खूब चले। सूचना पाकर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और उत्पात मचा रहे लोगों को सबक सिखा दिया। इस घटना से मैरीज हॉल में कुछ देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। बाद में क्षेत्र के जिम्मेदार लोग बैठकर दोनों पक्षों का समझौता करा दिया।