दहेज के लालच में शख्स ने बर्बाद कर डाली पांच महिलाओं की जिंदगी
असम में मुकुट हुसैन पर पांच महिलाओं से शादी कर दहेज मांगने का आरोप लगा है. उसने प्यार का नाटक कर शादी की रस्में निभाईं और दहेज की मांग की. तिताबोर और गोलाघाट की पत्नियों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
असम में एक शख्स पर कई लड़कियों से प्यार का नाटक करके, शादी की रस्में निभाकर और फिर दहेज मांगकर उनकी जिंदगी बर्बाद करने का आरोप लगा है. इस शख्स ने पांच लड़कियों से शादी की, लेकिन उसका असली मकसद उनके परिवारों से दहेज के पैसे ऐंठना था. इस धोखे की कहानी के पीछे छिपे राज अब धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं. पीड़ित परिवारों के आरोपों से पता चला है कि शख्स ने अपने साले के साथ मिलकर साजिश रची, जिसमें उसने मासूम लड़कियों को अपने जाल में फंसाकर उनकी जिंदगी बर्बाद कर दी.
दरअसल, मुकुट हुसैन नाम के शख्स ने दहेज के लिए पांच शादियां कीं. मुकुट हुसैन ने पहले प्यार जताया और फिर शादी की, लेकिन असल मकसद था दहेज. शादी के बाद मुकुट का असली चेहरा सामने आया, उसने हर बार दहेज की मांग शुरू कर दी. बता दें कि हाल ही में मुकुट ने तिताबोर की एक युवती से शादी की. कुछ महीनों बाद उसने अपनी पत्नी के परिवार से बिजनेस शुरू करने के नाम पर पैसे मांगे, लेकिन जब पत्नी के परिवार ने पैसे देने से इनकार किया, तो मुकुट हुसैन मौके से फरार हो गया. पत्नी ने जब फोन किया, तो मुकुट ने कहा, “मैं जा रहा हूं,” लेकिन ये कहकर उसने एक साल से भी ज़्यादा का वक्त निकाल दिया. फिर एक दिन तिताबोर की पत्नी को खबर मिली कि मुकुट ने गोलाघाट की एक और युवती से शादी कर ली है.
तिताबोर की युवती को जब सच्चाई का पता चला, तो मुकुट की सच्चाई धीरे-धीरे उजागर हुई. मुकुट हुसैन ने गोलाघाट की युवती से भी पैसे की मांग की थी, लेकिन जब उसके परिवार ने पैसे नहीं दिए, तो उसे भी छोड़कर भाग गया. मुकुट पर पांच महिलाओं की जिंदगी बर्बाद करने और दहेज के लिए शादियां करने का आरोप है. इतना ही नहीं, मुकुट हुसैन के खिलाफ देह व्यापार में शामिल होने का भी शक जताया जा रहा है.
पीड़ित महिलाओं और उनके परिवारवालों ने आरोप लगाया कि मुकुट का साला, जो कोलकाता में रहता है, मुकुट को अलग-अलग लड़कियों से शादी कराने में मदद करता था. अब तिताबोर और गोलाघाट की दो पत्नियों ने पुलिस के पास जाकर न्याय की गुहार लगाई है. मुकुट हुसैन के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच जारी है.