मां के पास था 10 तोला सोना जिसे लेकर दो भाई में हुई भयंकर लड़ाई, एक ने दूसरे भाई की बीवी को गोद दिया चाकुओं से
दोनों भाइयों के बीच अपनी मां के 10 तोले सोने के गहनों को लेकर झगड़ा हुआ था। पड़ोसियों ने बीच बचाव करवाया लेकिन कुछ देर बाद ही आरोपी ने अपने छोटे भाई की पत्नी को चाकू से गोदकर मार डाला।
पटियाला के थाना पसियाना के अधीन आते गांव बठोई में मां के सोने के गहनों को लेकर हुई लड़ाई में बड़े भाई ने छोटे भाई की पत्नी पर चाकू से वार कर उसे मार डाला।
पुलिस ने मामले में आरोपी जेठ, उसकी पत्नी समेत तीन लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। मृतका की पहचान 28 साल की हेमा रानी के तौर पर हुई है। आरोपियों में जेठ कमलजीत कुमार, जेठानी बबिता रानी के अलावा परमजीत कौर शामिल हैं।
मृतका हेमा रानी के पति विक्रमजीत कुमार की ओर से पुलिस को दी शिकायत के मुताबिक उसकी मां पिछले कुछ समय से उन्हीं के पास रह रही थी। मां के पास करीब 10 तोले के सोने के गहने थे। इन गहनों को लेकर विक्रमजीत कुमार व उसके बड़े भाई कमलजीत कुमार में झगड़ा रहता था।
14 नवंबर की रात भी गहनों को लेकर दोनों भाइयों के बीच काफी लड़ाई-झगड़ा हुआ। पड़ोसियों ने बीच-बचाव करते हुए दोनों भाइयों को शांत करके उनके घरों में भेज दिया। लेकिन कुछ देर बाद आरोपी कमलजीत कुमार, उसकी पत्नी बबिता रानी व परमजीत कौर हाकी व अन्य हथियारों के साथ लैस होकर विक्रमजीत कुमार के घर घुस आए और उन पर हमला कर दिया। इसी बीच कमलजीत कुमार ने चाकू से अपने छोटे भाई की पत्नी पर वार किया। गंभीर घायल हेमा रानी को तुरंत राजिंदरा अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।