पुलिस को होटल के कमरे में मिले पति-पत्नी, पूछा कौन हो तुम, मिला कुछ ऐसा जवाब जानकर उड़ गए होश
समस्तीपुर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक होटल से एक महिला और 3 पुरुषों को अरेस्ट किया है. महिला अपने पति के साथ होटल में ठहरी हुई थी. यहां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापा मारा और दो कमरों में तलाशी ली. पुलिस ने बताया है कि महिला पश्चिम बंगाल राज्य के साउथ दीनापुर से आई थी और दूसरे कमरे में 2 अन्य पुरुष थे. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
बिहार पुलिस ने एक होटल में छापा मार कर दो अलग-अलग कमरों में तलाशी ली और यहां से एक महिला सहित 4 पुरुषों को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस अफसर विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी और फिर उसके सत्यापन के लिए होटल पर मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में छापा मारा गया था. कमरे में मिले दंपति से पूछताछ हुई और फिर उनके सामान की तलाशी ली गई. यहां से चौंकाने वाला मामला सामने आया है.
डीएसपी थाना विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि समस्तीपुर के दलसिंहसराय शहर के एनएच 28 के सरदारगंज चौक के पास स्थित एक होटल से एक महिला सहित 4 लोगों को अरेस्ट किया है. ये लोग नशे के सौदागर हैं और इनके पास से 31.705 किलो गांजा बरामद किया गया है जिसकी अनुमानित कीमत 10 लाख रुपए है. महिला अपने पति के साथ एक कमरे में जबकि दो अन्य पुरुष दूसरे कमरे में थे. सूचना के आधार पर छापा मारा गया था और यहां मजिस्ट्रेट की उपस्थित में गांजा बरामद करते हुए 4 तस्करों को अरेस्ट कर लिया गया है.
इस सम्बन्ध में डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी और तलाशी के दौरान पुलिस ने दो अलग-अलग कमरे से एक महिला तथा एक पुरुष और दूसरे कमरे से दो पुरुष को बाहर निकाल कर पूछताछ किया. इस दौरान उनके कमरे में रखा बैग की तलाशी दंडाधिकारी की उपस्थिति में की गई तो दो अलग-अलग बैग में गांजा मिला है. इन सभी से पूछताछ करने पर पता चला कि पश्चिम बंगाल राज्य के साउथ दीनापुर जिला के हिली थाना क्षेत्र के हिली बालाघाट निवासी सपन कुर्मी और उसकी पत्नी डोली दे के रूप में किया गया. ये दोनों बंगाल से गांजा लेकर आए थे जो सप्लाई करने के लिए वैशाली जा रहा था.
डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि वैशाली जाने में कुछ देरी हो जाने के कारण ये सभी एक होटल में रुक गए थे. होटल के दूसरे कमरे से अरेस्ट किए गए दो युवक गांजा के खरीदार थे. इन दोनों की पहचान वैशाली जिला के विदुपुर थाना क्षेत्र पानापुर सुखानंद निवासी कृष्ण मोहन राय के पुत्र सुजीत कुमार और देसरी थाना क्षेत्र बिहाजादी निवासी स्व राजनारायण गिरी के पुत्र शिवचंद्र गिरी के रूप में किया गया है. महिला सहित चारों तस्कर को आवश्यक कार्रवाई करते हुए न्यायालय के आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है.