महिला ने कहा आते वक्त बियर ले आना, युवक भी लेकर चला गया, अब हो रहा है पछतावा, पुलिस ने लिया एक्शन
हरियाणा में महिलाओं का गिरोह सक्रिय है जो पुरुषों को अपने जाल में फंसती हैं और फिर पैसे एंठती है. लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं.
हरियाणा के फतेहाबाद के भूना पुलिस ने युवक को बंधक बनाकर आपत्तिजनक वीडियो बनाने और ब्लैकमेल करने वाली दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा. महिलाएं अपने जाल में युवकों को फंसाती और फिर घर बुलाकर उनका वीडियो बना लेती थी. भूना थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि 15 नवंबर को भूना के संजय कुमार की शिकायत पर केस दर्ज किया था.
शिकायतकर्ता के अनुसार, 14 नवम्बर को वह किसी काम से बाजार गया था. उसकी गणेश कालोनी में रहने वाली आरोपी महिला के साथ जान-पहचान थी और मोबाइल पर भी बात होती थी. महिला ने इस दौरान उसे अपने घर पर बुलाया और कहा कि बीयर भी लेते आना. वह महिला के कहने पर बीयर लेकर चला गया. पीड़ित ने बताया कि वहां उस महिला के साथ एक अन्य महिला भी थी. दूसरी महिला हिसार की रहने वाली थी. तीनों ने वहां बैठकर बीयर पी.
संजय ने आरोप लगाया कि इन लोगों ने षडयंत्र के तहत उसे फंसाया और उसके कपड़े उतरवा लिए. इसके बाद वहां आए सोनू नामक युवक ने उसकी महिला के साथ वीडियो बना ली. इसके बाद इन लोगों ने उसके साथ मारपीट की और उसे कमरे में बंधक बनाकर बिठा लिया. इन लोगों ने उसे रेप के झूठे केस में फंसाने का डर दिखाकर मारपीट की. सुबह इन लोगों ने उसका मोबाइल छीन लिया.
इसके बाद, वह आरोपी महिला को पैसे का प्रबंध करने का बहाना बनाकर बड़ी मुश्किल से वहां से बचकर निकला और इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई. सूचना मिले ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और सीन ऑफ क्राइम टीम से इंचार्ज डॉ. जोगेन्द्र सिंह को मौके पर बुलाया गया. इस मामले में पुलिस ने तीन महिलाओं सहित चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने एक महिला के कब्जे से शिकायतकर्ता से छीना गया मोबाइल और मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में दो महिलाओं को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जबकि दो अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. उधर, एक महिला पर पहले भी NDPS और ब्लेकमेलिंग के मुकदमें दर्ज हैं.
ये महिलाएं अपने हुस्न के जाल में लोगों को फंसाती थी. फिलहाल, पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि कहीं अन्य लोगों को भी महिलाओं ने अपना शिकार तो नहीं बनाया था. उधर, युवक भी अब कहीं ना कहीं महिला के झांसे में आने के बाद पछता रहा है. हालांकि, गनीमत रही कि उसे महिलाओं ने पैसे लेकर ठगा नहीं और वह पुलिस के पास आ गया.