दुल्हन ने जयमाला के बाद प्यार से छुए सास-ससुर के पैर, फिर पति के साथ खाया खाना, लेकिन अचानक तोड़ दी शादी
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के दोस्तपुर थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद कला में दुल्हन ने खुशी-खुशी दूल्हे को वरमाला पहनाई. फोटो खिंचवाये. सास-ससुर के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. इतना ही नहीं, दूल्हे के साथ खाना खाया. फिर जब बारी सात फेरों की आई तो दुल्हन मंडप के नीचे पहुंची. थोड़ी देर बाद शादी से इनकार कर दिया. रिश्तेदारों ने बहुत समझाया लेकिन वह टस से मस नहीं हुई. पुलिस भी वजह जानकर दंग रह गई.
सुल्तानपुर के मामला दोस्तपुर थाना के मुस्तफाबाद कला में दुल्हन ने वरमाला के बाद शादी करने से इनकार कर दिया. लड़की की जिद देखकर बराती सन्न रह गए. घरवालों ने भी लड़की को मनाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वह टस से मस नहीं हुई. बाद में लड़की के पिता ने भी शादी तोड़ दी. मामला थाने पहुंचा तो थानेदार ने भी लड़की को समझाया. लड़की अपनी जिद पर अड़ी रही और किसी भी हालत में शादी करने को तैयार नहीं हुई. बारात बैरंग लौट गई.
जानकारी के मुताबिक, मुस्तफाबाद कला के रहने वाले सुजीत दिल्ली में मजदूरी करते हैं. उनके 3 बेटियां और 1 बेटा है. उन्होंने सबसे बड़ी बेटी बबिता (28) की शादी अखंडनगर थाना के नगरी मकोइया गांव निवासी पुनीत तय की थी. 17 नवंबर को गाजे-बाजे के साथ रात में बारात पहुंची. दुल्हन पक्ष ने बारातियों का जमकर स्वागत सत्कार किया. नाचते-गाते बाराती लड़की के घर पहुंचे. खुशी-खुशी द्वारचार हुआ. बाराती खाना खाने लगे. स्टेज पर जयमाल की रस्म शुरू हो गई. दूल्हा-दुल्हन ने एकदूसरे को जयमाला पहनाई. रिश्तेदारों ने दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद दिया. दुल्हन ने जयमाला में सास-ससुर से आशीर्वाद लिया. दूल्हा और दुल्हन ने एक साथ खाना भी खाया.
सात फेरों की तैयारियां शुरू हो गईं. दूल्हा-दुल्हन शादी की रस्मों के लिए मंडप में बैठे थे. इसी बीच अचानक दुल्हन खड़ी हो गई और शादी से इनकार कर दिया. दुल्हन का कहना था कि दूल्हा मंदबुद्धि है और हाईस्कूल फेल है. मैं बीए पास हूं. मैं शादी नहीं कर सकती इतन कहते ही लड़की मंडप से चली गई.
दुल्हन के हंगामे से हड़कंप मच गया. दोनों पक्ष के लोग लड़की को मनाने लगे. दूल्हा भी मनाता रहा लेकिन वह नहीं मानी. पूरी रात ड्रामा चलता रहा. सुबह थक-हारकर लड़की के पिता ने दूल्हे से बारात वापस ले जाने के लिए कहा. दूल्हे के पिता गुस्से में आ गए. उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस दोनों पक्षों को थाने लेकर आई. थानेदार ने भी लड़की को मनाने की कोशिश की लेकिन वह आपनी जिद पर अड़ी रही.
इधर, दूल्हे के पिता बेचन ने दावा किया कि द्वारचार और जयमाल तक तो कोई दिक्कत नहीं हुई. लड़की ने एक जोड़ी चप्पल और चूड़ी के लिए हंगामा काटा और शादी करने से इनकार किया है. एसएचओ पंडित त्रिपाठी ने बताया कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया है. दुल्हन के घरवाले तिलक का खर्चा देने को राजी हो गए हैं. लड़की वाले जो गहने दुल्हन के दिए थे, उसे भी लौटाएंगे.