होटल में भर दी युवती की मांग, लेकिन अचानक पति हो गया गायब, फिर युवती पहुंच गई यूपी, पत्नी बोली- राजेश मुझे अपना…..

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक युवती ने अपने प्रेमी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उसका आरोप है कि युवक ने उससे होटल के कमरे में मांग में सिंदूर भरकर शादी की. प्रग्नेंट होने की बात सुन युवक भाग निकला

उत्तर प्रदेश के बरेली में प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है. यहां एक चेन्नई की रहने वाली युवती 2000 किमी. का सफर कर बरेली आ पहुंची. उसने पुलिस ने अपने प्रेमी की शिकायत की है. युवती का कहना है कि बरेली के रहने वाले राजेश से उसको प्यार हो गया था. दोनों का प्यार परवान चढ़ा तो, एक होटल में मिलने पहुंचे. जहां युवक ने उसकी मांग भर दी और सारी हसरतें पूरी कर लीं. उसने युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए और पति की तरह उसके साथ रहने लगा. एक दिन जब उसने पति को ऐसी खुशखबरी दी जिसे सुनकर वह भाग निकला. युवती का कहना है कि राजेश मुझे अपना नहीं रहा.

बरेली में एक प्रेम की दीवानी अपने प्यार की चाहत में चेन्नई से बरेली आ पहुंची. युवती का कहना है कि बरेली के एक युवक से उसकी इंस्टाग्राम पर मुलाकात हुई और उसके बाद दोनों ने एक दूसरे के नंबर लिए और उनका प्यार परवान चढ़ा इतना ही नहीं बरेली का युवक लड़की से मिलने चेन्नई गया. होटल के कमरे में उसकी मांग भर के उसका शारीरिक संबंध भी बनाए. जब लड़की गर्भवती हुई तो वह वहां से कन्नी काट के बरेली भाग आया. अब पीड़ित युवती न्याय की गुहार लगाते हुए बरेली पहुंची है.

बरेली के फतेहगंज पश्चिमी थाने पर न्याय की गुहार लगाने वाली पीड़िता चेन्नई से बरेली आई है. पीड़ित युवती के मुताबिक उसको इंस्टाग्राम पर रील बनाने का शौक था. उसकी हर रील पर बरेली का राजेश नाम का युवक लाइक करता था. उसके बाद दोनों ने एक दूसरे के नंबर दिए और नंबर लेने के बाद दोनों की व्हाट्सएप पर चैट शुरू हो गई. इतना ही नहीं जब वह करीब आए तो दोनों ने प्यार का इजहार भी किया, इसके बाद युवक उससे मिलने चेन्नई पहुंचा. चेन्नई में उसके साथ मांग भरने के बाद शारीरिक संबंध बनाए. युवती को लेकर वह दिल्ली एक होटल में रुका यहां पर उसने उसको अपनी पत्नी के रूप में रूम में एंट्री की. मामला यहीं पर नहीं थमा बरेली का युवक चेन्नई युवति के साथ रहने लगा. क्योंकि वह उसके साथ मांग भर चुका था तो दोनों पति-पत्नी की तरह रह रहे थे

जब पीड़ित युवती गर्भवती हो गई और जैसे राजेश को पता चला कि उसकी प्रेमिका गर्भवती हो गई है. वह उसको वहां पर चकमा देकर बरेली आ गया. अब पीड़ित युवती के मुताबिक बरेली आकर उसने उसका का नंबर को भी ब्लॉक कर दिया. जब उसने उसके परिवार वालों से बात की तो उन्होंने उसको डरा धमकाकर जान से मारने की धमकी दी. यह कहा कि अगर वह बरेली आ जाएगी तो उसकी जान से मार देंगे, लेकिन अपने प्यार की चाहत में पीड़ित युवती बरेली पहुंची. बरेली के फतेहगंज पश्चिमी थाना में उसने शिकायत की है कि राजेश से प्यार करती है. वह उसका पति है और उसकी कोख में पढ़ने वाला बच्चा भी राजेश का है. पीड़ित युवती का कहना है कि अगर उसे न्याय नहीं मिलता है तो वह अपने जीवन लीला को समाप्त कर लेगी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *