मात्र 5 रुपए के लिए ही कर डाली बच्चे की हत्या, गन्ने के खेत से बरामद हुआ शव, शरीर से अलग थे हाथ पैर, ऐसे सुलझी मर्डर मिस्ट्री

हरदोई जिले से पांच रुपये के लिए 11 साल के बच्चे की बेरहमी से हत्या की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं, आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया है.

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में गन्ने के खेत में मिली मासूम की टुकड़ों में लाश की दिल दहला देने वाली घटना का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि पांच रुपये को लेकर दो बच्चों के बीच हुए विवाद को लेकर यह हत्या की गई थी. आरोपी ने गन्ने के खेत में ले जाकर मासूम बच्चे का गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया था.

हरदोई के शाहाबाद थाना क्षेत्र के लालपुर गांव में रहने वाले नीतराम का बेटा (11) घर के बाहर खेलते समय अचानक से लापता हो गया था. उसके बाद उसका शव टुकड़ों में गन्ने के खेत से बरामद हुआ था. नग्न अवस्था में मिले शव के हाथ पैर 28 मीटर की दूरी पर मिले थे. मासूम बच्चे के शव ने डीकंपोज होना शुरू कर दिया था. फॉरेंसिक टीम और पुलिस ने घटना की जांच को लेकर सभी सबूत जुटाए गए थे.

परिवार के लोगों ने बच्चे को आखिरी बार घर के पास ही खेलते हुए देखा गया था. पुलिस की जांच में सामने आया है कि मासूम बच्चे के साथ में खेलने वाले बच्चे का पिता ही हत्यारा है. आरोपी की पहचान छोटेलाल के तौर पर हुई है. पुलिस की कड़ी पूछताछ के बाद आरोपी ने अपना जुर्म कबूल हुए हत्या की वजह बताई है. उसने बताया कि सिर्फ पांच रुपये के विवाद के चलते उसने मासूम की हत्या गन्ने के खेत में ले जाकर गला दबाकर कर दी थी.

हरदोई के पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने शाहाबाद में घटी मासूम की हृदय विदारक घटना का खुलासा करते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी ने बताया है कि विनोद और मृतक आयुष साथ-साथ खेल रहे थे. खेलने के दौरान आयुष ने मेरे बेटे विनोद से पांच रुपये जीत लिए थे. आयुष मेरे बेटे से पांच रुपये छीनकर भाग रहा था. इसी दैरान अचानक वह पत्थर में पैर लगने की वजह से गिर गया था. गिरते ही वह बेहोश हो गया. वहीं पास में ही बैठकर मैं यह सब देख रहा था.

घटना को देखकर पहले तो उसे आयुष को उठाने का प्रयास किया, लेकिन ना उठने पर उसे खेत में ले जाकर बात को वहीं खत्म करने के लिए उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जंगली जानवरों के द्वारा उसके शरीर के टुकड़ों को इधर-उधर बिखरे गया था. हालांकि, पूरे मामले के खुलासे के दौरान आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. उसे गिरफ्तार करने के बाद में जेल भेजने की कार्यवाही की गई है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *