रेलवे ट्रैक के किनारे बैठकर घंटों तक करते थे वंदे भारत ट्रेन का इंतजार, आते ही कर देते थे बड़ा कांड, आरपीएफ ने बताई पूरी सच्चाई

तमिलनाडु के मदुरई में यह मामला सामने आया. युवक और युवती एक दूसरे को स्‍कूल के वक्‍त से जानते हैं. दोनों लंबे वक्‍त बाद एक दूसरे के टच में आए तो बातें बढ़ने लगी. वो एक दूसरे से मुलाकाते भी करने लगे. फिर एक दिन युवती ने इस शख्‍स से दूरी बना ली.

तमिलनाडु के मदुरई में एक ऐसा मामला सामने आया, जिसने पुलिस वालों के भी होश उड़ा दिए. 20 साल का एक युवक अपनी स्‍कूल वाली गर्लफ्रेंड के टच में लंबे वक्‍त बाद फिर आ गया. दोनों में नंबर एक्‍सचेंज हो गया और फोन पर लंबी-लंबी बाते होने लगी. फिर एक दिन युवती के सामने युवक से जुड़ी कुछ ऐसी बात आ गई, जिसके बाद उसने युवक से दूरी बना ली. कई महीनों से युवती इस शख्‍स को नजरअंदाज कर रही थी. गुस्‍साए युवक ने अब इस महिला पर हमला कर दिया है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

पुलिस के मुताबिक युवती मदुरै के वाई ओथाकदाई में एक फोटोकॉपी की दुकान में काम करती है. आरोपी सिद्धिक राजा उसके साथ स्‍कूल में ही पड़ता था. दोनों के बीच तब काफी अच्‍छी दोस्‍ती थी. स्‍कूल खत्‍म होने के कुछ साल बाद दोनों एक बार फिर संपर्क में आए. दोनों पांच महीने से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. फोन पर लंबी-लंबी बाते हुआ करती थी. पुलिस के मुताबिक लड़की को इस युवक के बारे में कुछ ऐसा पता चल गया था, जिसके बाद उसने दूरी बनानी शुरू कर दी.

युवती सिद्धिक राजा का फोन भी नहीं उठाती थी. रास्‍ते में कई बार रोककर उसने युवती से बात करने की कोशिश की लेकिन उसने ज्‍यादा भाव नहीं दिया. पुलिस के मुताबिक यह युवक उस शॉप पर पहुंचा जहां लड़की काम करती थी. उसने सीधे तौर पर जानना चाहा कि आखिर क्‍यों वो उससे बात नहीं कर रही है. लड़की ने जब सीधे मुंह बात नहीं की तब वो आग बबूला हो गया. युवक ने अपने प्‍यार का इजहार किया, जिसे युवती ने ठुकरा दिया.

गुस्से में आकर उसने बार-बार युवती पर मुक्‍कों से हमला कर दिया, जिसके चलते वो बेहोश हो गई. पड़ोसी उसकी मदद के लिए दौड़े लेकिन तबतक सिद्धिक मौके से फरार हो गया. उसे राजाजी अस्पताल ले भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. उसकी शिकायत के आधार पर वाई ओथाकदाई पुलिस ने एफआईआर दर्ज फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *