दामाद ने दिया ऐसा गिफ्ट जिसे देख भड़क गए ससुर जी, तोड़ दी शादी और बारातियों को बना लिया बंधक, फिर ऐसे अपनी दुल्हनियां को ले गया दूल्हा
यूपी के ग्रेटर नोएडा में एक मां ने आशिक के कारण अपने ही दो बच्चों को मौत की नींद सुला दिया. फिर खुद भी सुसाइड करने जा रही थी. लेकिन उससे पहले ही पड़ोसियों ने जानकारी पुलिस को दे दी. पुलिस ने महिला के द्वारा सुसाइड करने से पहले ही उसको पकड़ लिया. फिर उसने जो कहानी सुनाई वो जानकर पुलिस वाले भी हैरान रह गए.
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से एक अजीबोगरीब क्राइम केस सामने आया है. यहां एक मां ने प्रेमी के खातिर अपने 2 बच्चों को तड़पा-तड़पाकर मार डाला. महिला ने अपने परिवार के खिलाफ जाकर अपने धर्म के खिलाफ एक मुस्लिम युवक से शादी की थी. लेकिन उस युवक ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी. जिसके बाद वो जेल चला गया. पति जेल पहुंचा तो महिला ने किसी दूसरे युवक को अपना आशिक बना लिया. फिर उसके साथ लिव-इन में रहने लगी. कहानी में ट्विस्ट तब आया जब महिला का पति जेल से बाहर आ गया
पुलिस के मुताबिक, सोनम नामक महिला ने पिलखुवा (हापुड़) निवासी साहिल से परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी की थी. इस वजह से सोनम का अपने घर में आना-जाना बंद था. साहिल और सोनम के दो बच्चे (6 वर्षीय लड़की और 4 वर्षीय लड़का) पैदा हुए. साहिल ने वर्ष 2021 में एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी. इस मामले में साहिल जेल चला गया.वहीं, दूसरी ओर सोनम अकेले पड़ गई. अपना अकेलपन दूर करने के लिए सोनम ने सोनू निवासी गांव खेड़ा धर्मपूरा के साथ नजदकियां बढ़ाई. इस बीच सोनम और सोनू लिव-इन-रिलेशन में रहने लगे. सोनू से सोनम को एक लड़का पैदा हुआ.
सोनम द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि एक दिन अचानक साहिल का उसे फोन आया. साहिल से उससे कहा, “मैं जेल से छुट गया हूं.” बस फिर क्या था, सोनम को डर लगने लगा कि अगर साहिल को सोनू के बारे में पता चलेगा तो कहीं वो उसकी और बच्चों की हत्या न कर डाले. इस वजह से सोनम परेशान हो गई और उसने खौफनाक रास्ता चुना.
सोनम ने अपने पहले पति साहिल के दोनों बच्चों को गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया. उसके बाद खुद भी आत्महत्या करने का प्रयास किया. लेकिन उससे पहले ही पड़ोसियों ने जानकारी पुलिस को दे दी. पुलिस ने महिला के द्वारा सुसाइड करने से पहले ही उसको पकड़ लिया.