नवोदय स्कूल की आदिवासी छात्र ने आखिर क्यों लगा लिया मौत को गले, बनना चाहती थी IAS
यूपी के आगरा से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां 17 साल के नाबालिग ने दूधवाले की हत्या कर डाली. वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि दूधवाले की बातचीत नाबालिग की मां से थी. यही नहीं, दोनों का अफेयर भी चल रहा था. बेटे ने मां को दूधवाले बात करने से मना किया. दूधवाले को भी चेतावनी दी थी. जब दोनों नहीं माने तो नाबालिग ने मां के आशिक को मार डाला
कोई भी संतान यह नहीं चाहेगी कि उसके मां या पिता का अफेयर किसी और से चले. लेकिन क्या हो जब संतान को पता लगे कि उसके पैरेंट्स की जिंदगी में कोई और है? उत्तर प्रदेश के आगरा से एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां एक शादीशुदा महिला का अफेयर किसी गैर मर्द से चल रहा था. बेटे को जब इसकी भनक लगी तो उसने अपनी मां को रोका-टोका. वो फिर भी नहीं मानी तो बेटे ने खौफनाक वारदात को अंजाम दे डाला.
घटना राया के नगला धनुआ गांव की है. यहां रहने वाले एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़के ने दूधवाले की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया. मृतक दूधवाले की पहचान पंकज के रूप में हुई है. उसकी लाश महावन थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 115 के पास मिली है. दूधवाले की नाबालिग की मां के साथ बातचीत थी. यही नहीं उनका अफेयर भी था. यह बात नाबालिग को पसंद नहीं थी. इसलिए उसने दूधवाले का काम तमाम कर दिया. उसकी हत्या कर डाली.
एसएसपी शैलेश कुमार पांडे के मुताबिक, धनुआ गांव निवासी एक महिला से दूधिये से अफेयर चल रहा था. जो कि ग्राम प्रधान का भतीजा है. यह बात महिला के बेटे को नागवार गुजरी. नाबालिग ने पहले दूधवाले को उनके घर आने और उसकी मां के साथ दुर्व्यवहार करने के खिलाफ चेतावनी दी. बावजूद दूधवाले पंकज ने महिला से मिलना जारी रखा, जिससे उसके और लड़के के बीच तनाव बढ़ गया. फिर नाबालिग ने पंकज की हत्या की प्लानिंग बनाई. उसने पहले पंकज को बहाने से पार्टी करने के लिए बुलाया.
पुलिस अधिकारी ने बताया- 16 नवंबर को दोनों ने साथ में शराब पी और फिर अलग-अलग मोटरसाइकिल से निकल गए. सफर के दौरान नाबालिग ने पंकज पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे उसके सिर और गर्दन पर जानलेवा हमला हो गया. पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सिर और गर्दन पर धारदार हथियार की चोट से मौत की पुष्टि हुई है.
एसएसपी ने कहा, ‘पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपराध कबूल कर लिया और अपराध का खुलासा किया. हत्या के लिए इस्तेमाल किए गए हथियार को भी बरामद कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. अब नाबालिग को किशोर मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा.’ हत्या की घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. नाबालिग को दूधवाले से मां की बातचीत पसंद नहीं थी, जिसको लेकर उसने कई बार मना किया था. लेकिन मां बेटे की बात नहीं मानती थी.