आधी रात को गर्लफ्रेंड के घर पहुंच गया बॉयफ्रेंड, नहीं मानी उसकी बात तो खुद को कर लिया कमरे में कैद और फिर…….
बिहार के अररिया में एक युवक ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. प्रेमी गुरुवार रात को प्रेमिका के घर में दाखिल हुआ. यहां उसने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया. फिर बाद में खुद को गोली मार ली. आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया. लेकिन वहां उसने दम तोड़ दिया. क्या है पूरा मामला चलिए जानते हैं विस्तार से…
बिहार के अररिया से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक प्रेमी आधी रात को अपनी गर्लफ्रेंड के घर घुसा. फिर उसके घर वालों को धमकाने लगा. कहने लगा- मेरी गर्लफ्रेंड को सामने लाओ. प्रेमिका के घर वालों ने उसे इस बात के लिए डांटना शुरू किया तो वो उन्ही के घर में एक कमरे के अंदर घुस गया. फिर दरवाजा बंद कर लिया. इसके बाद देर रात एक बजे खुद को गोली मार ली.
पुलिस ने बाद में दरवाजा तोड़कर घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया. लेकिन यहां उसकी मौत हो गई. पुलिस ने फिर उसके शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. मृतक की पहचान रानीगंज थाना क्षेत्र के बैरक निवासी मंजीत कुमार राम के रूप में हुई है.जानकारी के मुताबिक, मंजीत का भरगामा के खुटहा बैजनाथपुर गांव की एक लड़की से प्रेम प्रसंग था. गुरुवार देर रात वह पिस्टल लेकर लड़की के घर पहुंचा. पहले उसने लड़की के परिजनों को धमकाया और कहा कि लड़की को उसके सामने लाया जाए, नहीं तो वह सभी को गोली मार देगा. इसके बाद उसने खुद को बांस के बने कमरे में बंद कर लिया.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को समझाने का प्रयास किया. रानीगंज सर्किल इंस्पेक्टर राजीव रंजन और भरगामा थाना अध्यक्ष समेत पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार न करने और लड़की से शादी करवाने का भरोसा दिलाने की कोशिश की. इसके बावजूद मंजीत ने देर रात करीब 1 बजे खुद को गोली मार ली.गंभीर रूप से घायल मंजीत को पूर्णिया के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने घटनास्थल से पिस्तौल बरामद की. बताया गया कि गोली युवक के गले से सिर के पार हो गई थी.
इस मामले में मृतक के बड़े भाई बबलू राम ने आरोप लगाया कि लड़की वालों ने ही मंजीत को घर बुलाया था और उसे पूरे दिन कमरे में बंद रखा. वहीं, अररिया के एसपी अमित रंजन ने इसे प्रेम प्रसंग का मामला बताया और कहा कि मंजीत लड़की और उसके परिवार को धमका रहा था. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.