बहन से लड़ने के बाद भाई ने उठाया बड़ा ही खौफनाक कदम, बीच में आई मां और दादी को काट डाला फावड़े से
बलिया में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां बहन के साथ मारपीट कर रहे एक युवक ने बीच-बचाव करने आई अपनी मां और रिश्ते में लगनी वाली दादी पर फावड़े से प्रहार कर दिया। जिससे दोनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई।
यूपी के बलिया से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां बहन के साथ मारपीट कर रहे एक युवक ने बीच-बचाव करने आई अपनी मां और पड़ोस की एक महिला पर शनिवार दोपहर करीब 12 बजे फावड़े से प्रहार कर दिया। दोनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंचे एसपी ने छानबीन की। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
ये घटना गड़वार थाना क्षेत्र के विशुनपुरा का है। पूर्व प्रधान उमेश चंद पांडे का 22 साल का बेटा प्रतीक किसी बात को लेकर तनाव में था। उसने अपनी बड़ी बहन प्रतीक्षा से विवाद किया और मारपीट करने लगा। बेटी के चिल्लाने पर उमेश की पत्नी 50 वर्षीय विमला पहुंची तो बेटे ने उन पर फावड़े से हमला कर दिया। जिससे लहुलूहान होकर वह गिर गईं। शोरगुल सुनकर पहुंची पड़ोस की 55 वर्षीय छाया पर भी प्रतीक ने फावड़े से प्रहार कर दिया। सिर पर चोट लगने से वह भी खून से लथपथ होकर गिर गईं। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। छाया रिश्ते में आरोपी की दादी लगती हैं। आसपास के लोगों ने किसी प्रकार बहन प्रतीक्षा को बचाने के साथ ही आरोपी युवक को पकड़ लिया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे डॉयल 112 पीआरवी के जवानों ने मामले से अधिकारियों को अवगत कराया।
ग्रामीणों ने बताया कि घर के अंदर हत्या के बाद एक-एक कर दोनों महिलाओं की लाश को घसीटते हुए बाहर निकाला। सूचना मिलते ही कई थानों की फोर्स और फॉरेसिंक टीम के साथ एसपी, एएसपी, सीओ आदि मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। इस मामले विक्रांत वीर ने बताया कि गड़वार थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव में एक युवक ने अपनी मां और पड़ोस की एक महिला की फावड़े से हमला कर हत्या कर दी। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।