दिल्ली में ऑनलाइन धड़ल्ले से चल रहा था सेक्स रैकेट का धंधा, 61 साल के बुजुर्ग के साथ गिरफ्तार हुईं दो लड़कियां

दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी के पालम इलाके में एक मकान में ऑनलाइन चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। रैकेट को 61 वर्षीय बुजुर्ग चला रहा था। विस्तृत जानकारी के लिए पढ़ें यह रिपोर्ट…

राष्ट्रीय राजधानी के पालम इलाके में एक मकान में ऑनलाइन देह व्यापार का धंधा चल रहा था। सूचना मिलने बाद पुलिस ने एक पुलिसकर्मी को नकली ग्राहक बनाकर वहां भेजा और रैकेट का भंडाफोड़ किया। पुलिस को मौके से मुख्य आरोपी समेत दो युवतियां मिलीं। इस रैकेट को 61 वर्षीय बुजुर्ग चला रहा था जिसकी पहचान 61 वर्षीय लिटन मजुमदार के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि आरोपी लिटन बिचौलिया के तौर पर काम करता था।

पुलिस ने इनके पास से दो हजार रुपए बरामद किए हैं। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस के मुताबिक, टीम को सूचना मिली महावीर एंक्लेव स्थित मकान नंबर-1/316 के भूतल पर ऑनलाइन देह व्यापार का धंधा चल रहा है।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने एक पुलिसकर्मी को दो हजार रुपये देकर नकली ग्राहक बनाकर वहां भेजा। पुलिसकर्मी ने अंदर जाकर बात की। सौदा तय होने के बाद पुलिसकर्मी ने अपने साथियों को इशारा कर दिया। इसके बाद टीम ने तीनों को दबोच लिया। इसके बाद टीम ने दो हजार रुपए बरामद कर लिए।वहीं एक अन्य घटना में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक अंतरराज्यीय ठक-ठक गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह लोगों से सड़कों पर कार का टायर पंक्चर होने या फिर ऑयल लीक होने की बात कहकर झांसे में लेता था और फिर कार मे रखे कीमती सामान पर हाथ साफ कर लेता था। गिरफ्तार आरोपी दयाल आंबेडकर नगर थाने का घोषित बदमाश है। उसके पास से 90 हजार रुपये जब्त किए गए हैं। आरोपी पर चोरी, झपटमारी और आर्म्स एक्ट के 15 मामलों में शामिल होने का आरोप है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *