आया तो था प्रेमी बनाकर, लेकिन वापस गया दूल्हा बनकर, गर्लफ्रेंड के घरवालों ने दी ऐसी सजा, वीडियो बनाकर कर दी वायरल
उत्तर प्रदेश के जालौन में एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने उसके गांव पहुंचा, तो लड़की वालों ने उसकी जबरन लड़की से शादी करा दी. इस मामले की जानकारी लड़के वालों को दी गई लेकिन लड़के वालों ने शादी में शामिल होने से इनकार कर दिया, जिसके बाद ऐसे ही लड़की विदाई कर दी गई.
उत्तर प्रदेश के जालौन में एक युवक को प्रेमिका से चोरी छिपे मिलना भारी पड़ गया. युवक को प्रेमिका से मिलते हुए उसके परिजनों ने पकड़ लिया, जहां लड़की के परिजनों ने अपने समाज के लोगों को इकट्ठा करते हुए घर पर ही मंडप सजाकर जबरन दोनों की शादी करा दी. इतना ही नहीं दोनों की शादी कराने का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड भी कर दिया.
इसकी जानकारी लड़के के परिजनों को हुई लेकिन वह वह मौके पर नहीं पहुंचे, जिसके बाद लड़की के परिजनों ने जबरन लड़के के साथ लड़की की विदाई कर लड़के के गांव नूरपुर भेज दिया. हालांकि दोनों पक्षों की तरफ से अभी तक किसी ने पुलिस में शिकायत दर्जी नहीं कराई है. यह मामला चुर्खी थाना क्षेत्र के ग्राम मलथुआ का है. बताया जा रहा है कि चुर्खी थाना क्षेत्र के ग्राम नूरपुर के रहने वाले संतोष कुमार सेंगर के 20 साल के बेटे गुलाब का कई दिनों से मलथुआ ग्राम के रहने वाले उनके रिश्तेदार गजराज सिंह चंदेल की बेटी प्रांशु के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था.
गुलाब दिल्ली में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी कर रहा है. वह अभी कुछ दिन पहले अपने ग्राम नूरपुर आया था. इस दौरान उसकी फोन पर अपने रिश्तेदार की बेटी प्रांशु से लगातार बातचीत हो रही थी, जब गुलाब घर आया तो उसने अपने परिजनों से अपनी प्रेमिका प्रांशु से शादी कराने की बात कही लेकिन गुलाब के परिजन लड़की से शादी कराने के लिए राजी नहीं हुए, जिसके बाद शुक्रवार की सुबह गुलाब अपनी प्रेमिका प्रांशु से मिलने उसके गांव मलथुआ गया था, जिसकी भनक लड़की के परिजनों को लगी तो उन्होंने गुलाब को लड़की से मिलते हुए पकड़ लिया और उसे पकड़कर घर ले आए
इसके बाद उन्होंने समाज में बेइज्जती न हो और कहीं युवक उसकी लड़की को भगा न ले जाए. इस डर से मंडप सजाकर दोनों की उसकी जबरन शादी कर दी, लड़का-लड़की दोनों एक ही समाज चौरासी ठाकुर के हैं. इस मामले में चुर्खी थाना प्रभारी ब्रजेश बहादुर सिंह का कहना है कि अगर किसी तरह की शिकायत आती है तो दोनों पक्षों को बैठाकर बातचीत की जाएगी, जिसके बाद आगे की कार्रवाई होगी.