मस्त होकर डीजे पर झूम रही थी बारात, तभी दूल्हे के जीजा ने बजवा दिया एक ऐसा गाना कि दुल्हन ने तोड़ दी शादी

दूल्हा रायबरेली से धूमधाम से बारात लेकर लखनऊ के निगोहां थाना क्षेत्र के भद्दी खेड़ा गांव पहुंचा. दुल्हन ने दिल खोलकर बारातियों का स्वागत सत्कार किया. दुल्हन के दरवाजे बारात नाच रही थी. इसी बीच दूल्हे के जीजा ने अपनी पसंद का गाना डीजे पर बजवाया. फिर कुछ ऐसा हुआ दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. आइये जानते हैं पूरा मामला….

राजधानी लखनऊ के निगोहां थाना क्षेत्र के भद्दी खेड़ा गांव में डीजे पर डांस को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दुल्हन और दूल्हा पक्ष में मारपीट हो गई. मारपीट के बाद दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. दूल्हे को मायूस होकर बैरंग लौटना पड़ा. बारात रायबरेली से आई थी.जानकारी के मुताबिक, मारपीट में दुल्हन पक्ष के कुछ लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. दूल्हे के बहनोई, उसके भाई और दो युवतियों के खिलाफ निगोहां थाने में दुल्हन पक्ष ने केस दर्ज कराया है..

दरअसल, निगोहां थाना क्षेत्र के भद्दी खेड़ा गांव की युवती का निकाह रायबरेली के बछरांवा इचौली गांव के युवक से तय हुआ था. सोमवार शाम बरात आई तो लड़कीवालों ने स्वागत सत्कार किया. इस दौरान डीजे पर डांस को लेकर दूल्हे के बहनोई और भाई के बीच विवाद हुआ. घरातियों ने बीच बचाव की कोशिश की तो वह उनसे भी झगड़ने लगे. देखते ही देखते विवाद बढ़ गया. फिर तो दोनों तरफ से लाठी-डंडे चल पड़े. मारपीट में दुल्हन की बहन समेत कई लोग चोटिल हो गए. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराया.

जानकारी के मुताबिक, दुल्हन के माता-पिता की मौत बहुत पहले हो चुकी है. गांववालों ने मिलजुलकर रिश्ता तय कराया था. मारपीट की घटना के बाद दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. युवती के भाई ने दूल्हे के बहनोई इरशाद और उसके भाई इरफान, दो युवतियों के खिलाफ निगोहां थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *