साहब वह मेरी बेटी का धर्म बदलकर कर लेगा निकाह, फतेहपुर से फिर अगवा हो गई रेप पीड़िता, मदद की गुहार लगाते हुए एसपी ऑफिस पहुंच गई मां
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में जमानत पर छूटकर आए शख्स ने रेप पीड़िता का अगवा कर लिया. मां का आरोप है कि आरोपी पीड़िता का धर्म परिवर्तन करवाकर उससे निकाह कर लेगा.
यूपी के फतेहपुर जिले में रेप पीड़िता का अपहरण का मामला सामने आया है. आरोप है कि जमानत पर जेल से रिहा होने के बाद आरोपी ने पीड़िता को फिर अगवा कर लिया. उसका धर्म परिवर्तन कराकर जबरन निकाह करना चाह रहा है. पीड़िता की मां ने एसपी को शिकायती पत्र देकर आरोपी शख्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
मामला जहानाबाद थाना क्षेत्र का है. पीड़िता की मां ने बताया कि साल 2021 में उसकी नाबालिग बेटी को मोहल्ले का मुस्लिम युवक इंसाफ उर्फ राजा ने अगवा कर लिया था. जिस संबंध में उसने जहानाबाद थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. पुलिस ने उसकी बेटी को सकुशल बरामद करने के बाद आरोपी के खिलाफ रेप की धारा बढ़ाकर जेल भेज दिया था. जमानत पर रिहा होने के बाद वह मुकदमे में सुलह का दबाव बना रहा था. इस दौरान परिजनों ने पीड़िता की शादी कानपुर में कर दी. उसके बाद भी आरोपी इंसाफ राजा ने उसकी बेटी का पीछा नही छोड़ा. उसने बेटी के ससुरालवालों को पूर्व की घटना बता दी, जिसके बाद उसकी बेटी मायके में आकर रहने लगी.
आरोप है कि मुस्लिम युवक सोमवार की भोर में फिर उसकी बेटी को अगवा कर लिया. उसका धर्म परिवर्तन कर जबरन निकाह करना चाह रहा है. घटना की जानकारी होने पर पीड़िता की मां ने जहानाबाद थाने में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. जिसके बाद पीड़िता की मां ने एसपी को शिकायती पत्र देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि मामला संज्ञान में है. आरोपी शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. लड़की अब बालिग हो चुकी है. लड़की का बयान दर्ज करने के बाद मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.