अश्लील फोटो दिखाकर करता था ब्लैकमेल, अपने दोस्तों के साथ मिलकर भाई ने ही बना डाली ऐसी प्लानिंग और उठाया खौफनाक कदम

पुलिस को चकमा देने के लिए हत्यारे ने मोबाइल लोकेशन ट्रैश न हो इसको लेकर अपने मोबाइल को घर पर ही रख दिया और अपने दोस्त के नाम पर नया सिमकार्ड ले लिया. हत्याकांड में शामिल दूसरे आरोपियों ने भी इसी तरीके का प्लान रचा

बिहार के सीतामढ़ी जिले के पुपरी पुलिस ने महज 36 घंटे के भीतर हत्याकांड के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. इस घटना में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए है जिसको जानने के बाद पुलिस के भी होश उड़ गए. दरअसल बीते 22 नवंबर को रुन्नीसैदपुर थाना के माधोपुर सुल्तानपुर गांव निवासी आलोक कुमार उर्फ मोनू की हत्या पुपरी थाना क्षेत्र के भिट्ठा गांव के लचका के नज़दीक सुनियोजित तरीके से कर दी गई थी. हत्या के बाद सभी लोग वहां से भाग निकले थे.

बताया जाता है कि आलोक कुमार अपनी कार से अपने मित्र की शादी में माधोपुर सुल्तानपुर से चोरौत जा रहे थे. इसी दौरान पुपरी थाना क्षेत्र के भिट्ठा गांव के नज़दीक उनके सीने में तीन गोलियां दाग दी गई. घटना के पीछे के कारण जानने के बाद पुलिस भी हैरान रह गई. बताया जाता है मृतक मोनू आरोपी के घर की महिला सदस्य (बहन) को कुछ अश्लील फोटो के जरिए लगातार ब्लैक मेल कर रहा था. इतना ही नहीं उसको सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए जाने की भी धमकी दे रहा था. इस ब्लैक मेल से तंग आकर आरोपी कुंदन कुमार ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए पूरी योजना को अंजाम दिया.

पुलिस को चकमा देने के लिए हत्यारे ने मोबाइल लोकेशन ट्रैश न हो इसको लेकर अपने मोबाइल को घर पर ही रख दिया और अपने दोस्त के नाम पर नया सिमकार्ड ले लिया. हत्याकांड में शामिल दूसरे आरोपियों ने भी इसी तरीके का प्लान रचा. इस मामले में एसडीपीओ (SDPO) पुपरी अतनु दत्ता ने बताया कि इस घटना के मास्टर माइंड सुरसंड थाना क्षेत्र के धनारी गांव निवासी कुंदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसकी निशानदेही पर घटना में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए लगातार कोशिश की जा रही है. बहुत जल्द अन्य लोगों की भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *