टीचर के बेटे की पेंट की जेब में थे लड़कियों के अंडरगारमेंट्स और चेहरे पर मास्क, पूरा मामला जान हैरान रह जाएंगे
भोपाल पुलिस ने एक सनकी युवक को पकड़ा गया है, जो सड़क चलते लड़कियों व महिलाओं के साथ अश्लील हरकतें करता था. युवक को जब पकड़कर उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से लड़कियों के अंडरगार्मेंट्स मिले. पुलिस आज यानि बुधवार को आरोपी को कोर्ट में पेश करेगी.
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस ने लड़कियों को छेड़ने वाले एक साइको युवक को पकड़ा है. आरोपी चेहरे पर मास्क और चश्मा लगाकर आता था और छेड़छाड़ किया करता था. आरोपी इतना शातिर है कि उसने एक्टिवा स्कूटी की नंबर प्लेट को कागज से ढांक रखा था, ताकि पुलिस उसे पकड़ न पाए. चूना भट्टी के यशोदा विहार कॉलोनी में वह पिछले एक महीने से युवतियों से छेड़खानी कर रहा था.
गिरफ्तारी के बाद आरोपी की तलाशी ली गई तो पुलिस के होश उड़ गए. आरोपी के जेब और स्कूटी की डिग्गी से बड़ी संख्या में महिलाओं के अंडरगार्मेंट्स मिले है. दरअसल, आरोपी मुंह ढक कर चुनाभट्टी क्षेत्र की कॉलोनी में आता. वहां लड़कियों से अश्लील हरकतें करता और फरार हो जाता. इस तरह की हरकतों से तंग आकर लोगों ने पुलिस में शिकायत की.
पुलिस कर्मियों ने घेराबंदी कर आरोपी को मंगलवार के दिन गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने लड़कियों से छेड़छाड़ करना कुबूल किया है. आरोपी की पहचान गौतम नगर निवासी इजहार खान के रूप में हुई है
पुलिस के मुताबिक, उसके माता-पिता शिक्षक हैं. आरोपी के पिता जब थाने पहुंचे तो उन्होंने कहा कि उन्हें बेटे की इस हरकत की कोई जानकारी नहीं थी. वो भी इस खबर से शर्मसार हो गए और कहा कि बेटे ने कभी अपने ठिकाने या दोस्तों के बारे में उनसे बात नहीं की थी.
थाना प्रभारीचुनाभट्टी, बीके सिंधू ने कहा- आरोपी युवक के पास से बड़ी मात्रा में लड़कियों अंडरगारमेंट्स मिले हैं. अब पुलिस यह जांच कर रही है कि वह इन अंडरगारमेंट्स को कहां से लाता था और उनका क्या करता था. युवक साइको किस्म का लग रहा है. पूछताछ में भी वो अजीबोगरीब बातें कर रहा है. उल्टे-सीधे जवाब दे रहा है. उससे अभी पूछताछ जारी है. बुधवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा. आरोपी के कुछ सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं.