लुटेरी दुल्हन और उसकी गैंग के 8 सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, शादी का झांसा देकर लूटते थे लोगों को

यूपी के गाजीपुर में शादी का झांसा देकर लूट करने वाले गैंग का पता लगा है। इस गैंग के 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस गैंग की सरगना सोनी उर्फ नजमुनिशा है।

यूपी के गाजीपुर में शादी का झांसा देकर लूट की घटना को अंजाम देने वाली लुटेरी दुल्हन गैंग के 8 सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं। करीमुद्दीनपुर थाने की पुलिस ने शादी का झांसा देकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले गैंग के 5 महिला और 3 पुरुष सदस्य को गिरफ्तार किया है। इस बात की जानकारी सीओ मोहम्मदाबाद शेखर सेंगर ने दी।

उन्होंने कहा कि ये गैंग यूपी के अलावा हरियाणा और राजस्थान में शादी का झांसा देकर कई लूट की घटना को अंजाम दे चुका है। पकड़े गए गैंग के सभी सदस्य एक दूसरे को रिश्तेदार बताकर शादी का झांसा देते हैं। इस गैंग के सदस्यों में से एक की शादी कराकर महंगे जेवर व पैसा लूटकर फरार हो जाते थे। इस गैंग की सरगना करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली सोनी उर्फ नजमुनिशा है।

गाजीपुर के करीमुद्दीनपुर थाने की पुलिस ने शादी का झांसा देकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले लुटेरी दुल्हन गैंग के 8 सदस्यों को मुखबिर की सूचना पर बथोर गांव के पास से गिरफ्तार किया है। दरअसल वादी के भाई रूपेश शाक्य की शादी कराने के नाम पर गैंग के सदस्य एक दूसरे का फर्जी रिश्तेदार बताकर, फर्जी आधार कार्ड बनवाकर और तीन ग्राम सोने का मंगलसूत्र , 8200 रूपये का कपड़ा व एक लाख रूपये नगद धोखे से लेकर दुल्हन के साथ फरार हो गए थे। पुलिस के मुताबिक, इनके द्वारा पूर्व में हरियाणा, राजस्थान जयपुर, यूपी आदि राज्यों के लोगों को शादी का झांसा देकर फर्जीवाड़ा कर शादी कर कीमती सामान लेकर फरार हो जाने का अपराध किया गया है। इनका गैंग सरगना हरिश्चनद्र यादव व सोनी उर्फ नजमुनिशा है।

बता दें कि करीमुद्दीनपुर थाने की पुलिस थाना क्षेत्र के शेरमठ अंडर के पास पर मौजूद थी। मुखबिर खास की सूचना पर ग्राम बथोर के पास से अभियुक्त भीम राम को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान उसकी तलाशी में 1 एंड्राइड फोन बरामद हुआ और अभियुक्त भीम की निशानदेही पर ग्राम परसा थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर से आरोपियों में कुसुम पुत्री कृष्णकान्त (दुल्हन), कृष्णकान्त राम पुत्र विमल (पिता), करन कुमार पुत्र चन्द्रमा मल्लाह (भाई), रंजना पुत्री श्यामबिहारी (बहन),सोनी उर्फ नजमुनिशा पत्नी मुहम्मद मुमताज (बहन), गीतादेवी पत्नी श्याम, इंदू देवी पत्नी श्रीपति चौहान (चाची) को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *