पालतू बिल्ली ही बन गई मालिक की मौत का कारण, वजह जान दंग रह जाएंगे आप
रूस में पालतू बिल्ली के खरोंचने के कारण उसके मालिक की मौत हो गई। दरअसल उस शख्स को पहले से कुछ बीमारियां थीं और जब बिल्ली ने पैर में खरोंचा तो दिक्कत बढ़ गई और अंत में उसकी मौत हो गई।
रूस से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानने के बाद आप अपने घर में किसी भी जानवर को पालतू बनाने से पहले दो-तीन बार जरूर सोचेंगे। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना 22 नवंबर को रूस के लेनिनग्राद इलाके के किरिशी जिले में हुई। दिमित्री उखिन नाम के शख्स की पालतू बिल्ली ने उसके पैर में बुरी तरह से खरोंच दिया। अब उस आदमी को पहले से ही मधुमेह और खराब रक्त के थक्के की बीमारी थी। बिल्ली के खरोंचने के बाद खून बहने के कारण उसकी मौत हो गई।
आपको बता दें कि दिमित्री की पालतू बिल्ली घटना से दो दिनों पहले लापता हो गई थी जिसकी वो तलाश कर रहा था। सड़कों पर खोजने के बाद वो उसे घर लेकर आया और उसी शाम बिल्ली ने उसके पैर को बुरी तरह से खरोंच दिया। इसके बाद उसकी हालत खराब हो गई क्योंकि वो पहले से ही मधुमेह और खराब रक्त के थक्के से पीड़ित था। इसके बाद वो ब्लीडिंग को रोकने में असफल रहा है और इलाज होने से पहले उसकी मौत हो गई।
उस शख्स को फर्स्ट एड देने वाले पड़ोसी ने दावा किया कि चिकित्सा दल को पहुंचने में बहुत देर हो गई। जब तक वे दिमित्री तक पहुंचते तब तक काफी देर हो गई थी और उसकी मौत हो गई। बता दें कि जब यह पूरी घटना घटी तक उसकी पत्नी नताल्या घर पर मौजूद नहीं थी। लेकिन उन्होंने स्थानीय मीडिया से इस बात की पुष्टि की। वहीं इस मामले पुलिस ने स्थानीय मीडिया को बताया कि, रात करीब 11 बजे एक व्यक्ति ने आपातकालीन सेवाओं को फोन करके बताया कि उसके दोस्त के पैर की नस फटने के कारण उसके पैर से खून बह रहा है। दिमित्री के पैर पर खरोंचें इतनी गंभीर थीं कि खून की कमी से उसकी मौत हो गई।