पार्क में गुटर गू कर रहा था प्रेमी जोड़ा, तभी पीछे से पहुंच गई पुलिस, अरेस्ट कर भेज दिया जेल, जानिए आखिर क्यों

राजधानी पार्क मेट्रो स्‍टेशन के करीब ‘गुटर गूं’ के लिए पहुंचे एक शख्‍स को गिरफ्तार किया है. इस शख्‍स की गिरफ्तारी के लिए दिल्‍ली पुलिस बीते 11 सालों से हाथ पैर मार रही थी. इस गिरफ्तारी के साथ एएटीएस की 13 साल पुरानी कवायद खत्‍म हो गई है. क्‍या है पूरा मामला जानने के लिए पढ़ें आगे…

राजधानी पार्क मेट्रो स्‍टेशन के करीब ‘गुटर गूं’ का इरादा एक शख्‍स को काफी भारी पड़ गया. दरअसल, राजधानी पार्क मेट्रो स्‍टेशन के पास इस शख्‍स की ‘गुटर गूं’ शुरू होती, इससे पहले वहां उत्‍तरी जिला की एएटीएस की टीम पहुंच गई.इस शख्‍स को देखते ही एएटीएस के अफसरों की आंखों में चकम आ गई. आपको बता दें कि राजधानी पार्क मेट्रो स्‍टेशन के करीब ‘गुटर गूं’ के लिए पहुंचे इस शख्‍स की तलाश एएटीएस बीते 13 सालों से कर रही थी. एएटीएस ने इस शख्‍स को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.

तलाशराजधानी पार्क मेट्रो स्‍टेशन से गिरफ्तार किए गए शख्‍स की पहचान नांगलोई निवासी गणेश के तौर पर हुई है. गिरफ्तार हुआ गणेश वही शख्‍स है, जिसकी उत्‍तरी जिला पुलिस बीते 13 सालों से तलाश कर रही थी. गणेश के खिलाफ राजधानी के अलग अलग थानों में सात मामले दर्ज हैं.

सीनियर पुलिस ऑफिसर के अनुसार, गणेश के खिलाफ केशवपुरम, विकासपुरी और नारायणा थाने में स्‍नैचिंग, चोरी और वाहन चोरी से जुड़े कई मामले दर्ज हैं. 13 साल पहले गणेश पैरोल जंप कर फरार हो गया था, जिसके बाद उसने ना ही वापस सरेंडर किया और ना ही वह कभी पुलिस की गिरफ्त में आया.

सीनियर पुलिस ऑफिसर के अनुसार, 27 नवंबर को एएटीएस की टीम को इंटेल मिला था कि बेल जंपर और घोषित अपराधी अपने करीबी से मुलाकात करने के लिए राजधानी पार्क मेट्रो स्‍टेशन के करीब आने वाला है. सूचना मिलते ही एएटीएस की टीम हरकत में आ गई और मौके पर अपना जाल बिछा दिया.

मेट्रो स्‍टेशन के करीब पहुंचते ही एएसटीएस टीम ने गणेश के चारों तरफ घेरा डाल दिया और कुछ दूरी बनाकर उसका पीछा करने लगे. मौका मिलते ही एएटीएस टीम ने गणेश को दबोच लिया. उत्‍तरी जिला पुलिस की एएटीएस ने एक बार फिर गणेश को सलाखों के पीछे भेज उसको उसकी सही जगह पर भेज दिया है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *