पति की याद में अक्सर बहुत रोती थी पत्नी, फिर घर की मन लगाकर करती थी सफाई, पुलिस को हुआ उस पर शक और फिर……

राजस्थान के सीकर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला अपने पति की याद में बहुत रो रही थी. लेकिन पुलिस को घर की साफ सफाई देखकर शक हुआ. जिसके बाद चौंकाने वाला राज खुला है.

राजस्थान के सीकर में चौंकाने वाला घटना सामने आई है. यहां एक महिला अपने पति की याद में बिलख-बिलखकर रोती थी. उसके आंसू देख हर किसी को उस पर दया आ रही थी. पुलिस भी मामले की जांच में जुटी हुई थी. जब घर की छानबीन की गई, तो पुलिस को कुछ अजीब लगा. क्योंकि महिला का रो-रोकर बुरा हाल था और घर चकाचक पड़ा हुआ था. इतनी साफ-सफाई देख पुलिस को शक हो गया. महिला से पूछताछ की गई तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ है.

राजस्थान के सीकर के सदर थाना इलाके में दो दिन पहले युवक का शव घर के बाहर मिलने की वारदात का पर्दाफाश हो गया है. युवक की हत्या उसकी पत्नी ने ही की थी. पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. पति की हत्या करने के बाद पत्नी ने खुद अपने पति के शव को घर के बाहर डाल दिया. पुलिस आरोपी महिला से पूछताछ कर रही है.

थानाधिकारी इंद्रराज मरोड़िया ने बताया कि पूर्णाराम का शव घर के बाहर ही सड़क के किनारे पड़ा हुआ था. उसकी पत्नी सुनीता उसके पास बैठकर रो रही थी. शव मिलने के बाद पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और वहां डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम ने भी साक्ष्य जुटाए. पूर्णाराम के शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे. पुलिस ने जब आसपास और परिवार के लोगों से पूछताछ की तो सामने आया कि वह शराब पीने का आदि था. उसकी शराब पीने के बाद अक्सर अपनी पत्नी से कहासुनी भी होती थी.

जांच में सामने आया कि पूर्णाराम के कमरे में घटना के बाद साफ सफाई थी और कमरा भी व्यवस्थित था. साथ ही घर के गेट तक सफाई की हुई थी. ऐसे में अंदेशा था कि अलसुबह या देर रात को साफ सफाई की गई. आमतौर पर ऐसा कोई भी नहीं करता. पुलिस ने संदिग्ध लगने पर मृतक पूर्णाराम की पत्नी से पूछताछ की तो घर में रात को साफ-सफाई करने की बात पर उसने कहा कि सुबह उसे साफ-सफाई नहीं करनी पड़े इसलिए उसने ऐसा किया. कई बार मृतक की पत्नी सुनीता ने अलग-अलग बात बताई. लेकिन आखिरकार उसने गुनाह कबूल कर लिया.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *