पत्नी को समुद्र दिखने के लिए ले गया था पति, लेकिन वह कभी वापस नहीं आई, पुलिस ने की जांच तो सामने आई यह सच्चाई
पति अपनी पत्नी को लेकर घूमने गया हुआ था. वहां से पति अकेला लौट आया, जबकि पत्नी के बारे में जानकारी देते हुए वो लगभग सदमे में चला गया. घटना के कुछ ही दिन बात पुलिस के हाथ कुछ ऐसा लगा, जिसकी जांच के बाद वे हैरान रह गया.
पति-पत्नी के बीच का रिश्ता ऐसा माना जाता है, जो सिर्फ और सिर्फ विश्वास की नींव पर ही टिका हुआ होता है. अगर आप अपने पार्टनर पर भरोसा नहीं करते हैं, तो लाइफ मुश्किल हो जाती है. वहीं कुछ घटनाएं तो ऐसी होती हैं, जिन पर भरोसा करना भी आसान नहीं होता है. ऐसी ही एक घटना पड़ोसी देश से चीन से सामने आई है, जो बहुत ही अजीबोगरीब है.
घटना पिछले साल नवंबर में हुई थी, जिसका फैसला कोर्ट ने अब सुनाया है. पति अपनी पत्नी को लेकर घूमने गया हुआ था. वहां से पति अकेला लौट आया, जबकि पत्नी के बारे में जानकारी देते हुए वो लगभग सदमे में चला गया. घटना के कुछ ही दिन बात पुलिस के हाथ कुछ ऐसा लगा, जिसकी जांच के बाद वे हैरान रह गया.
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक चीन के लियाोनिंग प्रोविंस से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया. यहां पर एक छोटा सा रेस्टोरेंट चलाने वाला शख्स अपनी पत्नी के साथ समंदर की सैर करने गया था. वापस लौटते वक्त वो अकेला ही आया और पत्नी उसके साथ नहीं थी. आसपास के लोगों को ये थोड़ा अजीब तो लगा लेकिन उसके बारे में किसी को पता नहीं चल सका.इसी बीच पति ने पुलिस को पत्नी के समंदर में गिरने की रिपोर्ट लिखवाई और उसकी बॉडी भी 45 मिनट के अंदर ही मिल गई. पत्नी की मौत के बाद पति काफी सदमे में लग रहा था.
हालांकि कुछ ही दिन बात कहानी तब बदल गई, जब पति को पुलिस ने एक होटल में प्रॉस्टीट्यूट के साथ बरामद किया, जिसे उसने अच्छे-खासे पैसे दिए थे. चूंकि आदमी पहले इतना रईस नहीं था, ऐसे में पुलिस को शक हुआ. जब जांच की गई तो पता चला कि उसने अपनी शादी के बाद ही पत्नी के नाम पर 3-4 पॉलिसीज़ कराई थीं. इनसे मिलने वाली रकम का अकेला हकदार भी वही था. ऐसे में उसने पत्नी को फेरी से नीचे धक्का दिया और उसके मरने के बाद सारे पैसे खुद ही रख लिए. सारी पॉलिसीज़ की कुल रकम करीब 14 करोड़ रुपये थी, जिन्हें वो मज़े से उड़ा रहा था. जब सारे सबूत इकट्ठा हो गए तो शख्स को पत्नी की हत्या के आरोप में आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई गई है.