युवक पहुंचा था अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने, फिर दोनों ने साथ में किया डिनर, रातभर खूब की मस्ती और फिर……
हरदोई के पचदेवरा थाना क्षेत्र के अनंगपुर में 24 वर्षीय युवक शादीशुदा महिला से मिलने उसके घर पहुंचा. महिला का पति उस समय घर पर नहीं था. रात में दोनों ने प्यार से खाना खाया. युवक ने कहा कि वह रातभर रुकेगा. रात में कुछ ऐसा हुआ कि सुबह-सुबह ही थाना पुलिस टेंशन में आ गई.आइये जानते हैं पूरा मामला….
हरदोई में पचदेवरा थाना क्षेत्र के अनंगपुर में 24 वर्षीय युवक की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने उसकी प्रेमिका और प्रेमिका के पति को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि हत्यारोपी महिला से युवक सम्बंध बनाने की जिद कर रहा था. गुस्से में आकार महिला ने उसकी हत्या कर दी. पति से मिलकर महिला ने शव को पड़ोस के बंद घर के बरामदे में डाल दिया था. फिलहाल पुलिस ने महिला और उसके पति को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया.
पचदेवरा थाना क्षेत्र के अनंगपुर गांव के प्रेमपाल पुत्र जगपाल के बंद पड़े मकान के बरामदे में गांव के 24 वर्षीय युवक अजय सिंह का शव पड़ा मिला था. मृतक के शरीर पर चोटों के निशान पाए गए थे. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर के अलावा गुप्तांग पर भी चाकू से वार के निशान मिले थे. मृतक के पिता रामनरेश ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसका बेटा अजय 26 नवंबर को सुबह घर से बिना बताए कहीं चला गया था. 28 नवंबर को प्रेमपाल के घर के बरामदे में उसका शव मिला.
पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी. एसपी नीरज कुमार जादौन ने घटना के खुलासे के लिए कई टीमें गठित की थीं. पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि मृतक अजय की पत्नी शादी के कुछ समय बाद ही छोड़कर चली गई थी क्योंकि अजय के गांव की महिला से अवैध संबंध थे.
पुलिस की जांच अजय की प्रेमिका पर जाकर टिक गई. पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर सीमा और उसके पति कमलेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया. सीमा ने पूछताछ में बताया कि उसके अजय से संबंध थे. अजय उसके घर आया था. खाना खाकर रात में सो गया. अजय ने रात में उसके साथ सम्बन्ध बनाने का प्रयास किया, जिसका उसने विरोध किया. इस बात को लेकर दोनों में विवाद होने लगा. गुस्से में आकर सीमा ने अजय की हत्या कर दी. जब सीमा का पति कमलेश घर आया तो उसे सारी बात बताई. दोनों ने मिलकर अजय के शव को प्रेमपाल के घर के बरामदे में डाल दिया.